कर्मचारी संघतालरतलाम

पटवारियों का आक्रोश कम होता नहीं दिख रहा हड़ताल 15 वें दिवस भी जारी रही, किसान, छात्र सहित आमजनता परेशान

***********—**-**———–

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

 

आज भी गुलाब चक्कर स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पटवारीगण विरोध स्वरुप काले कपडे धारण कर उपस्थित हुए| जिले के किसानो के काम अब पटवारियों की हड़ताल के चलते पूरी तरह ठप्प हो गए है| जिसके कारण जिले के कुछ किसान आज धरना स्थल पर अपने क्षेत्र के पटवारी से मिलने के लिए पहुंचे एवं पटवारियों से अपनी समस्या हल करने हेतु बोले| इस पर पटवारी संघ द्वारा आये हुए किसानो को गांधीगिरी द्वारा पुष्प देकर क्षमा याचना की एवं हड़ताल क्यों की जा रही है इसके बारे में उन किसानो से विस्तृत चर्चा की | जिस पर किसानो द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया गया कि आप लोगो की वर्षो से इतने कम वेतन एवं संसाधनों के कैसे कार्य कर रहे है | आप लोगो की मांग वाजिब है एवं सरकार को शीघ्रातिशीघ्र इसका निराकरण करना चाहिए|

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि शासन की हठधर्मिता के कारण किसान एवं जनता बहुत परेशानी में है| किसानो के सभी कार्य पटवारी से जुड़े हुए रहते है चाहे वो जाति प्रमाण पत्र हो या ews प्रमाणपत्र बनवाना हो या फिर केसीसी का काम हो | अभी सबसे महत्वपूर्ण कार्य गिरदावरी बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिस पर की केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनायें आधारित रहती है| किसानो के इ उपार्जन एवं बीमा हो या फिर फसल मुआवजा सभी इसी गिरदावरी पर ही आधारित होता है | शासन को चाहिये कि हम पटवारियों की मांगो का हल किसान हित में शीघ निकाले और अपने जन हितैषी होने दे दावे पर खरी उतरे|

आज पटवारियों की अपना समर्थन देने हेतु मंच पर श्री कैलाश जी पटेल जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस ग्रामीण रतलाम श्री महेंद्र जी कटारिया जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस रतलाम श्रीमती यास्मीन शैरानी श्री शांतिलाल जी वर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रतलाम श्री कमरुद्दीन कच्छवाय श्री दिलीप जी कुमावत श्री भेरूलाल जी गामड़ श्री प्रेम सिंह गामड़ श्री जोएब आरिफ उपस्थित हुए एवं अपना उद्भोधन दिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}