खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तर्ज पर होगा आयोजन
***********************
किशनगढ़ ताल
शंभू सिंह तंवर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तर्ज पर माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन ब्लॉक आलोट में किया जा रहा।
जिला खेल अधिकारी रुची शर्मा ने बताया खेलों मध्यप्रदेश खेल प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा में 18 खेल का आयोजन किया जाएगा 6. खेल सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन हेतु ब्लॉक में टीमों का चयन कर जिला प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बास्केटबाल ,बैडमिंटन ,बॉक्सिंग, फुटबॉल ,हॉकी, जूडो ,कबड्डी ,खो खो, मंलखम्ब, तैराकी ,वेटलिफ्टिंग ,कुश्ती, टेबल टेनिस ,योगासन ,वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज ,में किया जाएगा तथा राज्यस्पतरीय र खेल ताइक्वांडो ,फेंसिंग, रोइंग ,क्योंकिंग, राइफल शूटिंग आर्चरी खेलों का आयोजन राज स्तर पर किया जाएगा ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी कि आयु 18 वर्ष से कम होना चाहिए खिलाड़ी को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति बैंक की पासबुक की छाया प्रति पासपोर्ट साइज के फोटो आवेदन के साथ जमा करवाना हे प्रतियोगिता मैं भाग लेने हेतु खेल एवं योग कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दर्गा शकंर मोयल से संपर्क कर सकते हैं विकासखंड स्तर पर खेलो मधयप्रदेश चयन स्पर्धा के अंतर्गत दिनांक 13 /9/ 23 को आर्या वीर स्कूल ताल बैडमिंटन शतरज के 14/09/23 शासकीय एकीकृत स्कूल लूनी खो खो, कबड्डी , फुटबॉल, एथलेटिक्स ,और हॉकी, जूडो दिनांक14/9/23को अगापे स्कूल खारवाकला मै बास्केटबॉल, टेनिस 15/09/23 महावीर हाई सेकेंडरी स्कूल आलोट टेबल टेनिस ,बॉक्सिंग, वॉलीबॉल ,वेट लिफ्टिंग, 14/9/23 महावीर व्यायाम शाला आलोट कुश्ती ,योगासन,मलखम आयोजन किया जा रहा भाग लेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ बजे उपस्थित होना हे प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है जिसमें कल्याणी भाग युवा संबंध में दुर्गा शंकर मोयल अतूल वर्मा ,गोरव भेसोटा ,गोकुल सिंह ओमप्रकाश परमार मनीस शमॉ विजय चोहान ईश्वर सर गोविंद जटिया, जयोति लाल मईडा, सिह ,बदीलाल बसेर लक्ष्मन देवडा सदस्य गण होंगे।