***********************
नीमच। सत्संग करने से मन को शांति मिलती है दान करने से पुण्य प्राप्त होता है परिवार के अच्छे संस्कार से ही देश का निर्माण होता है उक्त उदगार कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से देते हुए बताया कि मनुष्य को उस नरसिंह जी के द्वारा बताया गया कि सास किसी बहू की तारीफ अगर कर दे तो बहू भूले नहीं समाती है
नरसिंह भगवान ने एक बूढ़ी माता से कहा कि बोल तुझे क्या चाहिए माता को बहुत कुछ चाहिए था माता भी बड़ी चतुर्थी उन्हें घर जाकर बच्चों बच्चे से पूछा कि हमें क्या मांगना चाहिए तो माता ने भगवान से यह मांगा कि मेरी आंखों से पालने में पौते को झुलावा देखना चाहती हूं भगवान ने सोचा अम्मा बड़ी चतुर है एक ही बार में सभी कुछ मांग लिया और इन्होंने सब देख भी लिया।
आज नानी बाई का मायरा भरा जाएगा श्रीमती बैरागी ने कथा में आगे बताया कि बच्चों को संस्कार जैसे माता-पिता देते हैं वैसे उनको मिलते हैं बच्चों को हमेशा सत्संग में ले जाकर धर्म के प्रति जागृत करना चाहिए
इंदिरा नगर मांगलिक कथावाचक श्रीमती प्रभा बैरागी के मुखारविंद से प्रतिदिन रात्रि को 8:00 से 11:00 तक भव्य नानी बाई का मायरा पर कथा हो रही हे आज की महा आरती के जजमान दानिश अरोरा डॉक्टर वाधवा बलवंत यादव ठेकेदार समाजसेवी गौरव पोरवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अशोक मेनारिया आदि उपस्थित थे ।
दे दे सांवरिया सेठ दे दे के भजन किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए सुबह को राधा राधा नाम हो जाए,घणी दूर से दौडे
मधुर भजनों पर महिलाओं द्वारा नृतय भी किया जा रहा है संगीत में नानी बाई को मायरो को लेकर क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है दिन प्रतिदिन मायरे में संख्या बढ़ती जा रही है धर्म के प्रति आस्था को लेकर बड़ा उत्साह है कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश पोरवाल ने बताया कि नानी बाई का मायरा भरा जाएगा जिसमें सभी क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में आए और धर्म का लाभ लें भक्तगण श्री दुर्गा शंकर कोली प्रहलाद ओझा ईश्वर सिंह सोलंकी गुणवन्त नपावलिया दिलीप जैन रामलाल गिरोरीया जी एल सिग्मा सुमित्रा मुकेश पोरवाल पार्षद श्रीमती गिरिजा सोलंकी पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सावित्री पोरवाल श्रीमती सुनीता चौधरी श्रीमती गीता बाहेती श्रीमती मोड सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहिर पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल गौरव पोरवाल दिलीप जैन राजेश मुजावदिया प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर साल श्रीफल भेंट कर श्रीमती प्रभावी का सम्मान किया।