
ताल –शिवशक्ति शर्मा
मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध तपस्वी शतायु संत श्री श्री 1008 श्री पूर्ण दास जी त्यागी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर उनके कोट कराड़िया स्थित आश्रम में शनिवार को भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। वे पिछली 31 मई को ब्रह्मलीन हुए थे।
उनकी स्मृति में शुक्रवार की शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। शनिवार को भण्डारे के पूर्व ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री पूर्ण दास जी त्यागी महाराज की चरण पादुका का पूजन किया जाएगा।
ब्रह्मलीन संत श्री पूर्ण दास जी त्यागी यहां पांच दशक तक तपस्यारत रहे। उन्होंने बालाजी के मंदिर की स्थापना की थी। सादगी से प्रभु भक्ति में लीन रहने वाले संत श्री इसके पूर्व कई वर्षों तक मण्डावल एवं ताज खेड़ा में भी रहे। क्षेत्र के सभी यज्ञ, कथाओं, मूर्ति प्रतिष्ठा में आयोजक उन्हें श्रद्धापूर्वक ले जाते थे।किसी भी नये और शुभ कार्य की शुरुआत उनके अनुयायी उनकी उपस्थिति में ही करते थे। क्षेत्र में उनके हजारों शिष्य हैं।लगभग दस वर्ष पूर्व ताल नगर में भी नेगरुन रोड पर उन्होंने संत सेवा आश्रम की स्थापना करके हनुमान मंदिर बनवाया था। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए आयोजक आवश्यक तैयारी कर रहे हैं।