अपराधभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस व्दारा बोलरो कार से 60 किग्रा डोडाचूरा व चार आरोपी गिरफ्तार किये

**************************************

भानपुरा -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा आदेशित किया गया। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री गौतम सोलंकी, SDOP गरोठ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि गिरजाशंकर शर्मा, प्रआर 288 सोनु ठाकुर आर 128 वकील दायमा, आर 775 राकेश अभित, चालक आर. 710 शैतान कछावा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 60 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया।

02.06.2023 को सउनि गिरजाशंकर द्वारा मय थाना स्टॉफ के चम्बल तिराहा भानपुरा पर वाहन चैकिंग कि जा रही थी तभी भानपुरा बस स्टैण्ड की तरफ से एक सफेद बोलरो क्रमांक RJ17 UA 3423 आती दिखी जिसको रोकने का इशारा किया गया परन्तु उक्त बोलरो चालक अपनी बोलरो को तेजगति पूर्वक चलाकर गाँधीसागर की तरफ निकाल गया जो संदेही होने से मोके पर उपस्थित पंचानो को लेकर उक्त बोलरो का पिछा कर पकड़ा गया तथा उसमे बैठे व्यक्तियों से चर्चा करते व वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन में 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया। जो उक्त आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 18/15 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से बोलरो क्रमांक RJ17 UA 3423 किमती 7,00,000 रूपये व 60 किलो ग्राम डोडाचुरा किमती 1,20,000 रूपये को विधीवत जप्त कर आरोपियो के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 194/2023 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपी -1. किशन उर्फ रामकिशन पिता रूघनाथ कंजर उम्र उम्र 24 साल निवासी नारायणपुरा ,2. मोहन उर्फ मोहनिया पिता कोदा कंजर उम्र 26 साल निवासी झरेल धाना पाटन ,3. ज्ञानसिंह पिता भगवतिया कंजर उम्र 40 साल निवासी किशनपुरिया ,4. प्रहलाद पिता किशन चन्देल जाति बंजारा उम्र 25 साल निवासी बिठ्ठलपुरा

थाना भानपुरा आपराधिक रिकोर्ड-

आरोपी मोहन 10-15 दिन पहले ही गरोठ जेल से छूटा था ।मोटरसाइकिल चोरी में बंद था। विभिन्न चोरियों में लगभग डेढ़ साल बंद रहा था। लगभग 10-12 अपराधों का रिकार्ड है। आरोपी ज्ञानसिंह पर भी झालावाड़ सदर थाने में एक 307 व चोरियों के 4 अपराध हैं। इसके अलावा भानपुरा थाने में एक ट्रैक्टर चोरी का मामला भी है।

आरोपी किशन उर्फ रामकिशन पर भी 12 अपराध हैं। भानपुरा में मोटरसाइकिल चोरी रामगंजमंडी में मोटरसाइकिल चोरी 1 और लगभग 10 अपराध झालावाड़ सदर थाने में एक लूट एक डकैती की योजना, दो आर्मस एक्ट व बाकी चोरी के हैं।

जप्त मधुका:– डोडाचूरा 60 किलो ग्राम किमती 1,20,000 रूपये तथा बोलरो क्रमांक RJ17 UA 3423 किमती 7,00,000 रूपये

पुलिस टीम:-उक्त सराहनीय कार्य में निरी. अवनीश श्रीवास्तव, उनि गौरव लाड, सउनि गिरजाशंकर शर्मा, प्रआर 288 सोनु ठाकुर आर 128 वकील दायमा, आर 775 राकेश अभित, चालक आर. 710 शैतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}