शामगढ़मंदसौर जिला
उड़ीसा ट्रेन हादसे में दिवंगत हुए यात्रियों को भारत विकास परिषद ने सामूहिक श्रद्धांजलि
To the passengers who died in the Orissa train accident..
******************************
शामगढ़-भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा शामगढ़ द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उड़ीसा ट्रेन हादसे में दिवंगत हुए सभी यात्रियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं घायल यात्रियों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
बस स्टैंड शिव हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में रेल सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता नारायण भाई परिषद के सदस्यों गायत्री परिवार के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिक ने एकत्रित होकर भगवान के सामने दीप जलाकर प्रार्थना की शांति पाठ का वाचन गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन मोहन जोशी एवं परिषद के अध्यक्ष महेश मांदलिया ने किया