बाबा भोले का विवाह:, जूनापानी ओकारेश्वर महादेव से भागल बुजुर्ग भावेश्वर महादेव तक निकली कलश यात्रा
========================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। मां पार्वती माता एवं भोलेनाथ मंगल परिणय धूमधाम से विवाह किया जाएगा वैकुंठधाम 14 मकर संक्रांति को होगा भोलेनाथ पार्वती का विवाह भागल बुजुर्ग के सर्व समाज के द्वारा 14 तारीख मकर संक्रांति के दिन 14 वर्ष के बाद परंपरा अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के दिन पति पत्नी के जोड़ों के साथ भगवान भोलेनाथ पार्वती का विवाह संपन्न होगा गांव के सर्व समाज के आयोजकों ने राजू पटेल को बताया हमारे गांव भागल बुजुर्ग में आज जूनापानी ओकारेश्वर मंदिर से जल यात्रा सर्व समाज की महिलाओं के द्वारा जल कलश यात्रा निकाली गई यात्रा जूनापानी से गांव भागल बुजुर्ग गांव में भगवान भोलेनाथ भागेश्वर मंदिर पहुंची जल कलश पदयात्रा में सर्व समाज की महिलाएं एवं बालिकाओं ने जल कलर्स सर पर उठाकर पैदल यात्रा के साथ जूनापानी से भागल बुजुर्ग बागेश्वर मंदिर कार्यक्रम के पंडाल में पहुंची जहां पंडितों द्वारा विधि विधान से कलश यात्रा उतारी एवं एवं हवन यज्ञ का कार्य प्रारंभ किया गया ।
सर्व समाज के आयोजकों ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी रतनपुरा गांधदिया खेड़ी से भोलेनाथ की साही बरात आएगी भागल बुजुर्ग में भोलेनाथ पार्वती का विवाह होगा हवन यज्ञ के साथ उद्यापन में वैकुंठ धाम जोड़ें के साथ विवाह संपन्न होगा आयोजन भागल बुजुर्ग गांव के सभी ग्राम वासियों के सहयोग से माता पार्वती भगवान भोलेनाथ का विवाह संपन्न होगा गांव के एवं समिति के आयोजकों के द्वारा अपील की जाती है कि समाज के सभी समाज बंधुओं से एवं क्षेत्र के सभी भक्तजनों से निवेदन किया जाता है कि भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह साही बरात में समाज जन एवं समस्त भक्तजन बरात में पहुंचे एवं विवाह कार्यक्रम को सफल बनावे।