कैलाशपुर नाहरगढ़ भाजपा मंडल कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई
============================
कैलाशपुर ।भारतीय जनता पार्टी कयामपुर मंडल के द्वारा आगामी संगठन गतिविधियों को लेकर श्रद्धेय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस के रूप में मनाने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात को लेकर 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा तय करने हेतु 23 दिसंबर को शक्ति केंद्र पर बैठकें आयोजित की जायेगी। मंडल बेठक को प्रभारी श्री हिम्मत डांगी, श्री प्रेम चंदवानी, मंडल अध्यक्ष श्री भारत डांगी श्री राधेश्याम जाट, श्री दिलीप गुप्ता, ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री श्री फकीरचन्द मालवीय ने किया आभार व्यक्त मंडल महामंत्री श्री महेंद्र सिंह गौड़ ने किया।
इस अवसर पर डॉ ज्ञानचंद जैन, राधेश्याम पाटीदार झलारा, मंडल मोर्चा अध्यक्ष श्री पंकज जाट, श्री ईश्वर धनगर, श्री अनिल पेरुलिया, मंडल संयोजक श्री पवन शर्मा, तेजपाल सिंह चुंडावत ,महेश माली, रवि गुप्ता, महेश सोनी, विनय शर्मा शक्ती केन्द्रों के पदाधिकारि श्री दिलीप भटनागर, राजु जाट, गोपाल जाट, राकेश पंवार, दिपक सुर्यवंशी , नरेन्द्र लक्षकार, पिरुसिह चंदावत, नारायण सिंह सिसौदिया, गणपत जाट पप्पू पंवार राजेन्द्र गुप्ता आई टी कार्यकर्ता श्री मंगल सिंह भाटी, जितेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र निमा, अनिल राव, राहुल धनगर सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।