विधायक श्री धाकड़ ने ग्राम धामनिया झाली से ग्राम पिपलिया राजा डेरा तक सड़क निर्माण की याचिका प्रस्तुत कर मांग की
**************************************
गरोठ। गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने विधानसभा सत्र के दौरान धामनिया झाली से पिपलिया राजा का डेरा तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर याचिका प्रस्तुत की। उन्होने 4 कि.मी लंबी उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृती जारी करने की बात कहीं।
गरोठ तहसील की ग्राम पंचायत पिपलिया राजा अंतर्गत ग्राम धामनिया झाली आता हैं। जहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं हैं। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। मार्ग निर्माण न होने से ग्राम धामनिया झाली के ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत मुख्यालय आने जाने में एवं पिपलिया राजा के ग्राम वासियों को गरोठ तहसील मुख्यालय आने में धूल मिट्टी के बीच सफर करना पडता है। इससे हमेशा दूर्घटना का भय बना रहता हैं। विद्यार्थियों को माध्यमिक शा. धामनिया झाली में आने जाने में भी परेशानी होती हैं। बरसात के दिनों में वाहनों की आवा जावी पूर्ण रूप से बंद हो जाती है जिससे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ग्राम धामनिया झाली से पिपलिया राजा डेरा तक करीब 4 कि.मी. लंबी डामरीकरण सड़क की सौगात मिलती है तो यह ग्रामवासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात होगी। इस संबंध में विधायक धाकड़ ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उक्त याचिका प्रस्तुत की और सड़क निर्माण की मांग की।