वित्तमंत्री श्री देवड़ा के अथक प्रयास से,आंतरी खुर्द से मणिमहादेव सड़क निर्माण के लिए 1.81 करोड़ की राशि स्वीकृत
———
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूढा मण्डल के आंतरी खुर्द से मणिमहादेव सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 81 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
दिन में बूढा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने आंतरी खुर्द से मणिमहादेव रोड़ की स्थिति अति खराब होने से आज दिन में आनन फानन में मोहर्रम डलवाकर मार्ग दुरूस्त कराने का कार्य चालू दिया और शाम होते ही मंत्री श्री देवड़ा ने 1 करोड़ 81 लाख की राशि स्वीकृत कर पक्की सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी। सड़क की स्वीकृति प्रदान करने पर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ नेता एव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहर लाल जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला – शरद जैन संजीत सरपंच सुरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच एव भाजपा नेता बापूलाल गायरी एव खिन्दावत परिवार एवं आंतरी खुर्द के ग्रामवासी ने मंत्री श्री देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।