नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 20 दिसंबर 2022 मंगलवार

==..====================…..===

समाधान एवं सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण सुनिश्चित करे- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश 

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, समाधान ऑनलाईन एवं सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों को सभी जिला अधिकारी एक-एक शिकायत को अच्‍छी तरह से देख लें और संतुष्‍टी के साथ उनका निराकरण दर्ज करवाये। सभी जिला अधिकारी शिकायतों के निराकरण में संतुष्‍टी के साथ निराकरण का प्रतिशत बढाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, और जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वे शिकायतों के निराकरण को अपडेट करें। सभी विभाग समाधान में दर्ज सभी शिकायतों का तत्‍काल निराकरण सुनिश्चित करें । उन्‍होने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का तत्‍काल निराकरण करने और निराकरण प्रतिवेदन प्रति सोमवार तक अपडेट करने के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में सेवाएं प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी लोकेसेवा प्रबंधक को दिए।

कलेक्‍टर ने कहा, कि सुशासन सप्‍ताह के तहत जन शिकायतों का तत्‍काल निराकरण किया जाना है और पात्र आवेदकों को शासकीय योजनाओं, सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें।

======…=============.

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत रात्रि चौपाल संपन्न

नीमच 20 दिसंबर 2022,सु-शासन सप्ताह के तहत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को नीमच जनपद के ग्राम कनावटी में समूह गठन करने के लिए रात्रि चौपाल आयोजित गई। ग्राम चौपाल में स्वसहायता समूह गठित करने के लिए महिलाओ एवं दीदीयों को समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और उनकी केवाईसी एकत्रित की गई है।

====….==================

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ एवं युवतियों के लिये नि:शुल्क आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना 

सीखने का प्रशिक्षण जनवरी 2023 प्रथम सप्ताह से प्रारंभ

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा नि:शुल्क आर्टि फिशियल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण जनवरी के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो रहा है ।जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है और ट्रेनिंग के आवेदन 2 जनवरी 2023 तक जमा किए जा रहे है ।

इस प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओ को विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशियल आभूषण जैसे गले का हार (नेकलेस ), डिज़ाइनर अगूंठिया ,ब्रेसलेट, इयररिंग्स (कान के झुमके),डिज़ाइनर चूड़ियाँ,कमर बंध, पायल एवं अन्य कई प्रकार के आभूषण बनाना सिखाया जाएगा।इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवतियां एवं महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, एवं प्रशिक्षणार्थी केवल ग्राम पंचायत का होना चाहिए।प्रशिक्षण के लिये स्व-सहायता समूह की महिलाओ एवं युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी।प्रशिक्षण में 13 दिवसीय होकर ठहरने, भोजन व नाश्ते की भी व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी एवं ट्रेनिंग के उपरांत प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदक 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्कीम न. 36, सोलिवाल सदन, जिला पंचायत के सामने नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। संपर्क प्रात:9.30 से शाम 6 बजे तक मोबाईल नं.-7828122201,9074201015 पर भी प्रशिक्षण संबंधी जानकारी की जा सकती है ।

=====……….========…..

सुशासन सप्‍ताह के तहत पेंशनरों का सम्मान समारोह सम्‍पन्‍न-पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. भेंट किए

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022,एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की उपस्थिति में सुशासन सप्‍ताह के तहत जिले में विभिन्‍न विभागों से माह नवम्‍बर 2022 में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह मंगलवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला पेंशन कार्यालय की ओर से अगस्‍त, नवम्‍बर 2022 में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आकांक्षा करोठिया ने पेंशन प्राधिकार पत्र, उपादान प्राधिकार पत्र भेंट किये और पेंशनर्स का सम्‍मान किया। समारोह में पेंशनर संघ के श्री राधेश्याम पुरोहित, श्री के.के.कर्णिक व पेंशन कार्यालय के जिला पेंशन अधिकारी श्री एन.एल.चौहान, सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

=====…==============

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई- 86 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-86 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया, सुश्री प्रीती संघवी नाहर, सुश्री किरण आजंना एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में नीमच शक्ति नगर निवासियों द्वारा कालोनी परिसर में मंदिर निर्माण की अनुमति देने,खातीखेडा के शम्‍भुलाल भील ने लंबित वेतन दिलवाने,चल्‍दू के प्रदीपसिंह ने सरपंच सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने, बावडा के मांगीलाल ने मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटवाने,लासुर के तुलसी राठौर ने जननी सुरक्षा योजना की राशि दिलवाने,मातारूण्‍डी के गोपाल एवं बघाना की निर्मिला जाटव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रानीबाई मेघवाल ने असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध कार्यवाही करने, कनावटी की सुषमा पंजाबी ने पडोसी द्वारा परेशान करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नयागॉव के नवरतन सरगरा ने घर पर कब्‍जा करवाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, स्‍कीम नं.-7 नईआबादी नीमच के ओमप्रकाश सुराह ने मकान का कब्‍जा दिलवाने एवं चौथखेडा के अमरसिंह राजपूत ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह कानाखेडा के अजितमल मेनारिया,उगरान के रामप्रसाद गायरी, बरूखेडा की धन्‍नीबाई मेघवाल, रावणरूण्‍डी के रशीदखान, कोर्ट मोहल्‍ला के मोहम्‍मद हनीफखॉ, तेलनखेडी के रमेशचन्‍द्र राठोर, स्‍कीम नं.9 नीमच की चन्‍द्रकलाबाई, निपानिया आबाद के सज्‍जनसिंह, ग्‍वालटोली के कमल कलोसिया,शेषपुर के ओमप्रकाश,चीताखेडा की शांतिबाई,मालखेडा के रमेश पाटीदार,नीमच सिटी के रविन्‍द्र सिंह,पिपलियाहाडी के लालसिंह साल्‍वी,जोरावरपुरा की सीताबाई बंजारा,कुकडेश्‍वर के मूलचंद,भरभडिया की वर्षा बागरी एवं केलूखेडा के भीमराज सुतार आदि ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

==========================

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, युवा महापंचायत में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्‍य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं द्वारा किये गय]उत्‍कृष्‍ट कार्यो को सम्‍मानित करने हेतु प्रति वर्ष 15 से 29 वर्ष के युवाओं को युवा पुरस्‍कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।

विवेकानंद युवा पुरस्कार का उद्देश्य राज्य, राष्ट्रीय, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की चुनौती के लिये प्रेरित करना, समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और अच्छे नागरिक के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार करना या राज्य के विकास और समाज सेवा के लिये युवाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देना है। पुरस्कार हेतु आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च को आयु पूर्ण कर ली हो। पुरस्कार सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में युवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार का आयोजन 13 जनवरी 2023 में किया जावेगा। पुरस्कार के लिये चयनित युवाओं को एक पदक, एक प्रमाण पत्र, एक शॉल एवं 50 हजार रूपये नगद राशि से सम्मानित किया जावेगा। पुरस्कार हेतु युवाओं के आवेदन MPSEDC पोर्टल http://awards.mp.gov.in एवं विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in के माध्य से 25 दिसम्बर 2022 तक आमंत्रित किये जायेगें।

========…==============

सु-शासन सप्‍ताह के तहत अठाना में 130 आयुष्‍मान कार्ड बनाये

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, सु-शासन सप्‍ताह के तहत नगर परिषद अठाना में आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविर में सोमवार एवं मंगलवार को कुल 130 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये गये है। यह जानकारी सीएमओं श्री पी.के.सिंह द्वारा दी गई।

========================

सिंगोली कॉलेज का नाम अब श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय हुआ 

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, शासकीय महाविद्यालय सिंगोली का नामकरण श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली करने संबंधी अधिसूचना कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा जारी कर दी गई है।

==========================

नीमच में हस्‍तशिल्‍प मेले का अंतिम दिन आज 

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, संत रविदास हस्‍तशिल्‍प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा नीमच के टाउनहॉल में हस्‍तशिल्‍प मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। हस्‍तशिल्‍प मेले और प्रदर्शनी का आज 21 दिसम्‍बर 2022 को अंतिम दिन है। यह मेला अंतिम दिन 21 दिसम्‍बर 2022 को रात्रि 9 बजे तक नि:शुल्‍क खुला रहेगा

=====================

सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाईजर भर्ती शिविरों का आयोजन 

नीमच 20 दिसम्‍बर 2022, भारतीय सुरक्षा दस्‍ता परिषद नई दिल्‍ली व भारत सरकार पसारा एक्‍ट-2005 के तहत जिला नीमच पुलिस अधीक्षक के सहयोग से एसआईएस के संयुक्‍त तत्‍वावधान में नीमच जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आठ दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्‍योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 26 दिसम्‍बर को थाना रतनगढ, 27 दिसम्‍बर को थाना जावद, 28 दिसम्‍बर को थाना जीरन, 29 दिसम्‍बर 2022 को थाना रामपुरा, 30 दिसम्‍बर को सिंगोली, 31 दिसम्‍बर 2022 को कुकडेश्‍वर थाना परिसर, 2 जनवरी को थाना मनासा, एवं 3 जनवरी 2023 को थाना परिसर नीमच सिटी में भर्ती शिविर का आयोजन प्रात:11 से शाम 4 बजे तक किया जावेगा।

इसके लिए बेरोजगार अभ्‍यार्थी जिनकी योग्‍यता 10वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, उॅचाई 168 सेन्‍टी मीटर, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेन्‍टी मीटर, आवेदन कर सकते है। उक्‍त तिथियों में 10वीं की छांयाप्रति, एक फोटो, आधार कार्ड(रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क 350/-रूपये चयनित उम्‍मीदवार के लिए)साथ में उपस्थित हो सकते है। जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से इन शिविरों का लाभ उठाने का आगृह किया है।

==============…….=======

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}