***************************
नीमच। (कमलेश शर्मा) जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के दिशा निर्देशन में व नगर पुलिस अधिक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्ग दर्शन में जहां एक और अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु जिले में निरंतर रूप से अभियान जारी है वहीं दूसरी ओर फरार स्थाई व ईनामी वारंटीयो के विरुद्ध भी अभियान चल रहा है जिसके तहत आज केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में आज केंट पुलिस ने शहर में दो अलग अलग स्थानों से 25 आमर्स एक्ट के मामले मे पिछले एक साल फरार चल रहे 500, 500 रू के दो स्थाई वारंटी ओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिसके तहत आरोपी प्रताप सिंह पिता रामसिंह जाटव निवासी बड़ी मंडी नीमच को मुखबीर से मिली जानकारी अनुसार तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए टैगोर मार्ग स्थित फोर जीरो चौराहे पर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वही दूसरी कार्यवाही करते हुए एक अन्य आरोपी राजेश पिता नंद लाल लूनिया निवासी नई आबादी ग्वाल टोली को भी 25आमर्स एक्ट के मामले मे फव्वारा चौक पर से फूलमाला बेचते हुए गिरफ्तार किया है
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे प्रधान आरक्षक आदित्य कोड प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा प्रधान आरक्षक चंचल माली आरक्षक लक्की शुक्ला आरक्षक राजेंद्र शक्तावत का सहयोग सराहनीय रहा है।