राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नगर में बाबा रामदेव राम रसोड़ा का संचालन एक गरीब व्यक्ति जो दिन भर मजदूरी करने वाला व्यक्ति राम रसोड़ा चला रहा है गरीब परिवार से बागरी समाज का जीतू चेतराम बागरी जो की पूर्व में कुकड़ेश्वर में रहता था अब साक्रयाखेड़ी गांव में रहने लगा
जीतू बागरी ने बताया कि विगत तीन-चार वर्षो से राम रसोड़ा का कार्य करता हूं मैं तो एक गरीब व्यक्ति हू मेहनत मजदूरी करने वाला गरीब परिवार का बागरी समाज से हूं क्या पता क्या चमत्कार होता है बाबा रामदेव जी का न जाने कहां से पैसा आता है और काम करने वाले मेरे समाज के लोग भी मुझे बिना बुलाए मेरी मदद के लिए आ जाते हैं और हम सब मिलकर तीन-चार वर्षो से इस राम रसोड़ा का संचालन कर रहे हैं और तो और खास बात तो यह है कि एक गरीब व्यक्ति ने बिजली चोरी तक नहीं की बिजली का तक टैक्स जमा करवाया
सभी नगर वासियों से अपील की है कि ऐसे गरीब व्यक्ति का सब मिलकर राम रसोडा में सहयोग करना चाहिए इस व्यक्ति की हिम्मत देखो मजदूरी करने वाला व्यक्ति इतना बड़ा एक महीने तक का राम रसोडा का बीड़ा उठाकर कार्य कर रहा है इसमें उनके परिवार की महिलाएं भी खुद पूड़ी-सब्जी बनाकर सेवा कर रही है विचित्र नजारा कुकड़ेश्वर नगर में मंगल पटवा पेट्रोल पंप के सामने राम रसोडा में देखने को मिला इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान है।