रतलामआलोटसमस्या

आलोट नगर में भूमाफिया पहना रहे हैं जनता को टोपी……, निर्माण शाखा के नुमाइंदों की बनी हुई सेटिंग…..?

आलोट नगर में भूमाफिया पहना रहे हैं जनता को टोपी……, निर्माण शाखा के नुमाइंदों की बनी हुई सेटिंग…..?

✍️ राजेन्द्र देवड़ा स्वतंत्र पत्रकार

नगर में अभी तक 30 काॅलोनियों इसमें नगर परिषद ने 15 काॅलोनियो कों वैध मान रखा है अब 15 काॅलोनियां ऐसी बनी हुई है जो नगर की जनता के साथ छल कपट कर हाथ पर हाथी बता कर छोटे छोटे भू खण्ड बेंच चुके है 15 ऐसी काॅलोनियां है जो अवैध रूप से कांटी गई उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई थी इसके अलावा भी नगर में कई अवैध काॅलोनियां कांटी गई और क‌ईयो ने नियम कायदों के विरुद्ध से छोटे छोटे भू खण्ड कांट कर काॅलोनियां कांटी गई है। नगर में कटि गई काॅलोनी में बचें गये भू खण्ड कांट ने की नगर परिषद के पास दस्तावेज नहीं है।

आलोट में भूमाफिया पहना रहे हैं जनता को टोपी…

आलोट नगर में जमीनों की जमलरी कों लेकर माहौल गर्म है। हर कोई कहीं से भी उठकर आलोट में आता है और खेती किसानी की जमीन औने पौने दामों में लेकर उसमें कच्ची सड़क और चूने की लाइनिंग करके बेशकिमती प्लांट बताकर उस पर आलीशान काॅलोनी बनाने का मुंगेरीलाल का हसीन सपना जनता को दिखाकर प्लांट बेचकर टोपी पहनाकर चला रहा है। नगर में भूमाफिया अपने प्लांट बेचने के लिए पार्टनर बना कर अपने प्लांट बेचकर जनता को टोपी पहनाकर करते रहे हैं। आलोट नगर में फर्जी काॅलोनियां बनाने का खिताब की कगार पर हैं। इसमें नगर परिषद के महाभ्रष्ट कथित निर्माण इंजिनियर और निर्माण शाखा भूमिका चल रही है। आलोट नगर में भूमाफिया जनता को आलीशान काॅलोनी का सपना दिखाकर ऐसी टोपी पहना रहे हैं कि खेत की गाजर घास देखकर प्लांट लेने वाले भी अपना सर खुजाने पर मजबूर हो गए हैं।*आलोट नगर के इतिहास में केवल 10 से 15 साल पीछे जाकर अगर देखें तो अचानक फर्जी काॅलोनियो की ऐसी बाढ़ आई कि आलोट के आसपास के सारे खेत खलिहान झूठ बोलकर प्लांट के नाम पर बिक चुकें हैं। जब हमने आलोट नगर की इन काॅलोनियों का मुआयना किया तो पाया कि काॅलोनी के नाम पर केवल एक कच्ची सड़क काॅलोनाइजरों ने बना रखीं हैं बाकी कुछ नहीं है उस खेत को एप्रुव‌‌‌ काॅलोनी बताकर नामांतरण करवाकर प्लांट हजारों रुपए स्क्वायर फीट से बेंच दिये है।ऐसा नहीं है कि फर्जी काॅलोनियो पर नगर परिषद और एसडीएम तथा तहसीलदार का ध्यान नहीं हों….! आलोट नगर मे विकसित अवैध काॅलोनियों समय समय पर शिकायते भी हुई परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई अवैध काॅलोनियों में प्लांट लेकर उलझ चुकी जनता अब माथे हाथ देकर रो रही है। कालोनाइजरों द्वारा अपनी अवैध काॅलोनी में सुविधा नहीं देने पर काॅलोनी वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा थे। नगर परिषद के मठाधीशों ने कोई कार्रवाई नहीं कि इसका नतीजा यह हुआ कि आलीशान काॅलोनी की कल्पना करवाकर अब तक दर्जनभर अवैध काॅलोनियों का निर्माण आलोट नगर में हो चुका है जिसका खामियाजा भविष्य में नगर की जनता को तथा प्लांट खरीदने वाले लोगों को भुगतना पड़ेगा….!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}