भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासुवासरा
धानखेड़ी में प्राचीन ताखा जी महाराज एवं महिषासुर मर्दीनी माताजी मंदिर पर श्रद्धालुओं निः शुल्क उपचार

धानखेड़ी में प्राचीन ताखा जी महाराज एवं महिषासुर मर्दीनी माताजी मंदिर पर श्रद्धालुओं निः शुल्क उपचार
पंकज बैरागी
सुवासरा -तहसील के ग्राम पंचायत धानखेड़ी के प्राचीन चमत्कारी ताखा जी महाराज व श्री शेषनाग जी महाराज एवं महिषासुर मर्दनी माताजी का टेकरी पर मंदिर है जहां पर दुर दराज से श्रद्धालु इस चमत्कारी मंदिर पर दर्शन कर लाभ लेने आते है वहीं यहां पर देसी दवाइयां से निशुल्क दवाइयां दी जाती है जैसे मस्सा, गठिया,बुखार और भी कहीं अन्य प्रकार की देसी दवाइयां से यहां उपचार किया जाता है जिसका कोई भी पैसा नहीं लिया जाता ।
उक्त आशय की जानकारी प्राचीन चमत्कारी ताखा जी महाराज के पुजारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा धानखेड़ी ने यह जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से दीl



