
पालसोड़ा- भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम पालसोडा में ग्राम पंचायत परिसर पर 31 अक्टूबर 2025 को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर सरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्याअर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में उपस्थित सभी ग्रामीणों को भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री सत्यनारायण राठौर द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने के लिए भी प्रेरित किया ।राठौर ने कहा कि सरदार पटेलअपने देश की एकता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी ।इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट ने कहां कीलोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अखंड भारत के निर्माण के लिए जाना जाता है ।आजादी के बाद भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए इन्होंने पूरे भारत में घूम करआज के भारत का निर्माण किया था ।इसलिए साल 2014 से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर कई वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर सत्यनारायण पाटीदार,कमल दास बैरागी,मदनलाल पाटीदार,नवीन जैन,अनिल गुंदारिया,नानालाल पाटीदार,शांतिलाल शर्मा,अर्जुन मोदी सहित भाजपा कार्यकर्ताएवं युवा उपस्थित थे ।


