
नीमच। आज समुचा भारतवर्ष यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बदल रहा है और दुनिया से मुकाबला कर रहा है । दुनिया के सारे बाजार हमारे लिए खुले है यही हमारी प्रतिबद्धता है, संकल्प है, और इसे सिद्धी तक ले जाने का काम मजबुती से करना है । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पुर्णत सार्थक हो इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करना होगा क्योंकि विकसीत भारत की जो कल्पना है और आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प है वह पुरा होगा। हम सबने स्वदेशी का मुल मंत्र गृहण किया है । इसके माध्यम से स्वदेशी उत्पादों का अधिकतम उपयोग प्रत्येक नागरिक को करना है और इसकी शुरूआत पार्टी कार्यकर्ता भी अपने स्वयं के परिवार से ही करे । उक्त प्रेरक विचार संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने गतदिवस भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि में आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में व्यक्त किये। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत जनता पार्टी ने स्वदेशी का शंखनाथ किया है और इस बदले हुए युग में हम निश्चित रूप से समाज के प्रत्येक वर्ग और हर घर तक पंहुचायेगें । सम्मेलन में बडी संख्या में उपस्थित युवाजनों से आव्हान किया की आज आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती है । हमें लोह पुरूष सरदार पटेल के वीराट व्यक्तित्व, जीवन दर्शन, से प्रेरणा गृहण करना है। हम सब श्री पटेल के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। श्री परिहार ने कहा कि युवा साथियों राष्ट्र संत स्वामी विवेकानन्द ने जो आव्हान नौजवानों से किया है कि मेरे साहसी युवकों जागो, उठो और बढो तब तक कि जब तक कि हमें लक्ष्य प्राप्त न हो, इसी का अनुसरण करते हुए आत्मनिर्भर भारत का जो सपना मोदी जी ने देखा है उसे हमें साकार करना है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने अपने उदबोधन कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पार्टी द्वारा दिये गये कार्यक्रमों को समर्पण भाव से पुरा करता है । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आगामी जो भी कार्यक्रम प्रस्तावित है वह भी सभी कार्यकर्ता सक्रियता और समर्पण के साथ पुरे करेंगे । पार्टी जन एक भारत श्रेष्ठ भारत आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे । इस वीशाल युवा सम्मेलन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री गौरव तिवारी, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्यगण सर्व श्री हेमंत हरित, श्री महेन्द्र भटनागर, श्रीमती अवंतिका जाट, न.पा. अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, जिला महामंत्रीगण श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री धनसिंह कैथवास, श्री नरेंद्र मालवीय, मंचासिन थे । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक श्री अशोक विक्रम सोनी ने जिले भर में इस अभियान के संपन्न हो चुके और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की । सर्वप्रथम सम्मेलन के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पार्टी के प्रेरणा पुरूष डॉ. मुखर्जी, पं. दीनदयाल जी, भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । युवा सम्मेलन का संचालन अभियान के सह संयोजक श्री नीलेश पाटीदार एवं आभार व्यक्त श्री आशीष सारडा ने किया । उक्त प्रेस विज्ञप्ति भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री विनोद नागदा द्वारा जारी की गई।


