विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने किया योग

विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने किया योग
पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ ने मां सरस्वती पूजन के साथ किया कार्यक्रम प्रारंभ संस्था के उपप्राचार्य संजय सिंह कुशवाह ने मां सरस्वती पूजन अर्चन कर विश्व योग दिवस की शुरुआत की जैसा कि प्रशासन की थीम थी एक पृथ्वी एक स्वास्थ इसको ले कर बच्चों ने योग किया। योग की शुरुवात में जनप्रतिनिधि नगर परिषद पार्षद श्रीमती सिंपल केरवा ने विद्यालय के खेल शिक्षक कु दीक्षा सेन और श्रीमती किरणबाला पुरोहित के साथ मिलकर बच्चों को आलोम विलोम प्रणयाम किया ओर योग क्रियाओं के साथ उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया ।
विद्यालय की छात्रा ऐसा कु निशा कुंवर ओर कु आशा कुंवर ने योग पर अपने विचार व्यक्त किए योग दिवस के साथ विश्व संगीत दिवस का भी कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिला चतुर्वेदी ने किया आभार प्रदर्शन व्यायाम शिक्षक संजय चौहान ने माना।