
चौमहला/झालावाड़ /संस्कार दर्शन न्यूज/रमेश मोदी
सत्यनारायण मंदिर न्यास द्वारा दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह 4 जून को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
सत्यनारायण मंदिर न्यास तत्वाधान में मंदिर की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होनपर दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह हर्षोल्लास व उत्साह से तीन ,चार जून को मनाया जा रहा हे
सत्यनारायण मंदिर न्यास के प्रबंधक बुद्धि वल्लभ सारंडा ने समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का निर्माण 4 जून 1925 को पूर्ण हुआ था ,जिसके उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में 100 वर्ष पूर्ण होने पर न्यास द्वारा दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा हे ,जिसके अंतर्गत 3 जून मंगलवार को रात्रि 8:30 बजे गोविंद माहेश्वरी भजन संध्या ग्रुप की टीम द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया हे ।बुधवार 4 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी । सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक अभिषेक होगा ,आरती दोपहर 1:30 बजे की जाएगी ,महाप्रसादी दोपहर 2 बजे होने के बाद समारोह का समापन होगा । उल्लेखनीय हे कि सत्यनारायण मंदिर का निर्माण स्वर्गीय ओंकार लाल पुत्र स्वर्गीय भेरूलाल मनियार द्वारा 100 वर्ष पूर्व 4 जून 1925 को किया गया था ।