मंदसौर जिलासीतामऊ
पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वि जन्म जयंती नगर परिषद द्वारा मनाई

पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वि जन्म जयंती नगर परिषद द्वारा मनाई

सीतामऊ नगर परिषद द्वारा पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वि जन्म जयंती नगर परिषद द्वारा बड़े उत्साह के साथ बनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार उपस्थित थी साथ ही जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा मंडल महामंत्री प्रशांत चतुर्वेदी घनश्याम राठौर सभापति विवेक सोनगरा सभापति निरुपमा विजय गिरोठीया विधायक प्रतिनिधि पुरण दास बैरागी सहित मंचासिन थे जन्म जयंती पर नगर एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं महिलाएं ने भी भाग लिया था मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं गणों ने मंचाचीन अतिथियों का पुष्प माला से अथितियो का स्वागत सत्कार किया