समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 जुन 2025 रविवार

////////////////////////////////////

प्रतिनिधि मंडल में अन्य साथी श्री आनंद दशोरा उज्जैन श्री अंकुर सत्संगी श्री मयंक सुगंधी इंदौर भोपाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं श्री कैलाश दशोरे, मंदसौर प्रवक्ता जयेश नागर साथ रहे।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव को 2 जून 2025 को कुलदेवी पूजन के कार्यक्रम पधारने हेतु अनुरोध किया गया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही दशोरा समाज के इतिहास की जानकारी को 15 मिनट तक काफी रुचिपूर्वक सुना।
2 जून को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव , अध्यक्षता स्थानीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बोर्ड ऑफ ट्रेड सदस्य वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार श्री उल्लास वैद्य, विशेष अतिथि जिला जज श्री कपिल मेहता होंगे।
==============
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला चिकित्सालय में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन
मंदसौर 31 मई 25/ आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर में सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में डॉ एमएल कश्यप नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम ने तंबाकू सेवन को रोकने और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि 13 से 14 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। सभी प्रकार के कैंसर में एक तिहाई तंबाकू सेवन के कारण होते हैं। 38 प्रतिशत टीबी से होने वाली मौतें तंबाकू सेवन से संबंधित होती हैं। तंबाकू सेवन से कैंसर , हृदय रोग , मधुमेह , पुरानी फेफड़ों की बीमारी, स्ट्रोक , बांझपन, अंधापन , तपेदिक प्रमुख कारण है।
34.2 प्रतिशत व्यक्ति किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। जिसमें से 50.2 प्रतिशत पुरुष और 17.3 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के 3.9 प्रतिशत स्कूली छात्र जिसमें 4.4 प्रतिशत लड़के और 3.5 प्रतिशत लड़कियां किसी न किसी रूप में तंबाकू सेवन करते हैं।
जागरूकता के माध्यम से बच्चों, युवाओं एवं आम जनता को , तंबाकू उत्पादों के अप्रत्यक्ष , भ्रामक ,प्रचार प्रसार एवं आकर्षण से अवगत कराना। सार्वजनिक स्थान को तंबाकू मुक्त बनाना। कार्यक्रम के अंत मे डॉ आर के द्विवेदी जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी द्वारा तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज की टीम, राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण यूनिट, ओरल हेल्थ यूनिट, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, शासकीय नर्सिंग कॉलेज, मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन आदि के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए।
==============
सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग गतिविधियां की गई
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
मंदसौर 31 मई 25/ विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग गतिविधियां आयोजित की गई। महाविद्यालय की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग विभाग द्वारा फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम भालोट में आम नागरिकों की ओरल हाइजीन एवं तंबाकू उत्पादन के उपयोग संबंधी स्क्रीनिंग दिनांक 26 से 28 मई तक पूर्ण की गई। स्क्रीनिंग के दौरान कई लोगों में माउथ अल्सर, जिंजिवाइटिस एवं फाइब्रोसिस इत्यादि लक्षण पाने पर उन्हें महाविद्यालय के दंत रोग विभाग में अपनी जांच हेतु सलाह दी गई। महाविद्यालय से संबंध जिला चिकित्सालय मंदसौर में भी सर्जरी विभाग अंतर्गत नाक कान गला विभाग एवं दंत रोग विभाग द्वारा भी दिनांक 31 मई को ओपीडी में आए हुए मरीज कि तंबाकू सेवन की स्क्रीनिंग की गई। आमजन एवं मरीज के स्क्रीनिंग के साथ-साथ महाविद्यालय में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा अध्यनरत एमबीबीएस छात्रों एवं इंटरन छात्रों हेतु पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता वर्ष 2025 तंबाकू निषेध दिवस की थीम “unmasking the appeal :exposing industry tactics ऑन tobacco and nocotine products “अर्थात”उज्जवल उत्पाद काले इरादे, अपील को उजागर करना” पर पर आधारित था। छात्रों द्वारा तंबाकू उत्पादों के सेवन के संबंध में पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से अपने विचार उजागर किए गए। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल मंदसौर के साथ-साथ महाविद्यालय से संबंध ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र धुंधडका में भी कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंटर छात्रों द्वारा एक बेहतरीन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में तंबाकू उत्पादों के सेवन एवं उससे होने वाले खतरनाक स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी के समस्त स्टाफ के साथ-साथ काफी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित लोगों का अभिवादन कमिटेड मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कांत गुलेरी द्वारा किया गया एवं लोगों को तंबाकू सेवन एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी दिन डॉक्टर कार्तिक साल्वे भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अपना उद्बोधन दिया। लोगों में तंबाकू सेवन की आदत को खत्म करने एवं तंबाकू सेवन से बचने एवं समाज में तंबाकू उत्पादो को बहिष्कृत करने हेतु महाविद्यालय द्वारा बृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इन समस्त गतिविधियों में अधिष्ठाता डॉक्टर शशी गांधी के साथ-साथ कम्युनिटी मेडिसिन के समस्त चिकित्सा शिक्षक डॉ सुनील कांत, डॉ सचिन गुप्ता डॉक्टर कोनिका, सीएचसी धुंधडका के बीएमओ डॉक्टर अभिषेक जैन, महाविद्यालय के इंटरन छात्र सम्मिलित रहे। जिला चिकित्सालय मंदसौर के स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम में सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर इशांत चौरसिया, एवं नाक कान गला विभाग से डॉक्टर लवी, एवं अन्य चिकित्सक सम्मिलित रहे।
============
प्राचीन प्रतिमा मकरध्वज की मूर्ति निकलीं

=============
डॉ. दिनेश शर्मा सेवानिवृत्त, डॉ. आर.के. द्विवेदी को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ कार्यालय से फिलहाल किसी नए अधिकारी की नियुक्ति संबंधी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में प्रशासनिक सुचारुता बनाए रखने हेतु डॉ. द्विवेदी को यह प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है। यह आदेश आगामी निर्देश प्राप्त होने तक प्रभावशील रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
===============
सीतामउ ट्रैक्टर ओर बाइक का एक्सीडेंट

मिली जानकारी अनुसार घायल -कारी बाई पति शिवनारायण कुशवाह उम्र 35 साल को गंभीर फेक्चर हुआ है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
वही महिला के पति शिवनारायण पिता भेरूलाल 38 वर्ष ओर उनके 13 वर्षीय बेटे नैतिक पिता शिवनारायण को भी चोंट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार सीतामऊ शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। तीनो घायल मनासा तहसील के मोखमपुरा गांव के है ।
============
दंपति के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान आई

शामगढ़ थाना प्रभारी श्री शिवहरे के लगातार 4 घंटे पति पत्नि को बिठाकर उनको समझाया, उनकी इस समझाश के बाद पति-पत्नी राजी हुए और दोनो ने चेंबर के अंदर एक दूसरे को माला पहनाई, दंपति के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान आई.! तो थाना प्रभारी का चेहरा भी खिल उठा।
===========
तम्बाकू निषेध दिवस पर सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशन में प्रियदर्शन संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिलाई शपथ

==========
विधि महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ, अंतिम दिनांक 6 जून
मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मन्दसौर में विधि पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। प्राचार्य डॉ. विनोद पाटीदार द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि, सत्र 2025-26 में महाविद्यालय में बीए.एलएल.बी. (ऑनर्स) पंचवर्षीय, एलएल.बी. त्रिवर्षीय एवं एलएल.एम द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रथम चरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 06.06.2025 नियत की गई हैं। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन की अंतिम दिनांक 07.06.2025 एवं प्रथम चरण के सीट आवंटन जारी करने की दिनांक 12.06.2025 नियत की गई हैं। और अधिक जानकारी के लिए आवेदक महाविद्यालय में स्थापित छात्र सहायता केन्द्र से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता हैं।