समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मई 2025 शनिवार

/////////////////////////////

बसई -सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग का चला बसई में बुलडोजर राजस्व विभाग ओर पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है एसडीएम शिवानी गर्ग की मौजूदगी में सड़क पर लगे स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है।
===============
न्यायालय ने बरखेड़ा देव निवासी मोहनलाल पट्टे को फर्जी माना और पट्टा निरस्त किया था
अधिवक्ता कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि बिना दस्तावेज देखे, बिना किसी जाँच मौका निरिक्षण के मिडिया ने मोहनलाल को हीरो बना दिया ।आजकल शोशल मिडिया पर गांव बरखेड़ा देव निवासी मोहनलाल पिता भज्जा जी मालवीय का धरने का वीडियो चल रहा है जिसमे उसको पीड़ित बता कर खूब महिमा मंडन किया जा रहा है जबकि वास्तविकता में जिस भूखंड की बात मोहनलाल कर रहा है उसका निर्णय न्यायालय नारायणगढ़ द्वारा किया जा चूका है जिसमे न्यायालय ने पट्टे को फर्जी माना और पट्टा निरस्त कर दिया था क्यूंकि जिस जगह भूखंड बताया जा रहा है वंहा पर सार्वजानिक रास्ता है और ये जमीन राजपूत समाज और कैलाश, कमलेश जाट के नाम राजस्व कागजात मैं दर्ज है… जिसका स्थल निरिक्षण तहसीलदार महोदय द्वारा किया गया और मोके पर कोई भूखंड नहीं पाया गया है और उक्त मोहनलाल न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रहा है और धरने पर बैठा है l
===============
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंदसौर की नाग देवता की बावड़ी पर श्रमदान किया

==============
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से शपथ दिलाई

मंदसौर जिला मुख्यालय से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस जी सूर्यवंशी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ एम एल कश्यप एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे l फोटो संलंग्न
==========
शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु 31 मई तक करें ऑनलाईन आवेदन
मदसौर 23 मई 2025/ शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर, गरोठ, शामगढ़, मल्हारगढ़, भानपुरा एवं सीतामऊ में इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मोटर मेकेनिक, वेल्डर, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, हिंदी स्टेनो, सोलर टेक्नीशियन ट्रेड में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 मई 25 से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन हेतु https://mpiticounseling.co.in/ पर विजिट करे। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई नयाखेड़ा मंदसौर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिए निर्धारित योग्यता 10 वी है।
================
केवीआईसी के ‘हनी मिशन’ में 20 हजार मीट्रिक टन शहद का हुआ उत्पादन मधुमक्खी पालकों को 325 करोड़ रुपये की हुई आमदनी
देश में “हनी मिशन” में 2,29,409 मधुमक्खी बक्से और मधु कॉलोनियां की गई वितरित
मंदसौर 23 मई 25 / खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने ‘विश्व मधुमक्खी दिवस-2025’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष का आयोजन थीम – “प्रकृति से प्रेरित मधुमक्खी, सबके जीवन की पोषक” पर आधारित था, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण “श्वेत क्रांति से स्वीट क्रांति” के अभियान को सशक्त करता है। इसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आए मधुमक्खी पालक लाभार्थी, प्रशिक्षु, वैज्ञानिकों, सफल मधुमक्खी पालकों, विद्यार्थियों और विशेषज्ञों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में केवीआईसी की उपलब्धियों को साझा किया गया। यह आयोजन न केवल एक तकनीकी मंच रहा, बल्कि ग्रामीण भारत के नवाचार, प्रेरणा और स्वावलंबन की सजीव मिसाल बना। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुश्री रूप राशि की उपस्थिति में किया।
केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने मधुमक्खी दिवस पर आयोजित समारोह में कहा कि “मधुमक्खियां हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। ये न केवल शहद देती हैं, बल्कि परागण के जरिए हमारी खेती को समृद्ध करती हैं और पर्यावरण का संरक्षण करती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया ‘हनी मिशन’ आज गांवों की आजीविका का बड़ा आधार बन चुका है। “उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब ‘स्वीट क्रांति’ का आह्वान किया, तब उन्होंने एक नया रास्ता दिखाया, जिसमें शहद उत्पादन न केवल आर्थिक समृद्धि का, बल्कि स्वास्थ्य समृद्धि का भी स्रोत बना। उनके नेतृत्व में केवीआईसी ने इस दिशा में जो कार्य किया है, वह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
केवीआईसी अध्यक्ष ने ‘हनी मिशन’ की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केवीआईसी द्वारा अब तक देशभर में 2,29,409 मधुमक्खी बक्से और मधु कॉलोनियां वितरित की गई हैं। इससे लगभग 20,000 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन हुआ है। मधुमक्खी पालकों को इससे लगभग 325 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में हनी मिशन से जुड़े मधुमक्खी पालकों ने करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य का शहद विदेश में भी निर्यात किया है। केवीआईसी की सीईओ सुश्री रूप राशि ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हनी मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह एक समग्र आजीविका मॉडल है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों युवाओं, महिलाओं और किसानों को इस मिशन से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केवीआईसी द्वारा संचालित हनी प्रोसेसिंग प्लांट्स, प्रशिक्षण केंद्र और मार्केटिंग नेटवर्क ने मधुमक्खी पालन को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया है।”
कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने बताया कि मधुमक्खियां केवल शहद उत्पादन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लगभग 75 प्रतिशत खाद्य फसलों का परागण मधुमक्खियों से होता है। मधुमक्खियां यदि न रहें, तो 30 प्रतिशत खाद्य फसलें और 90 प्रतिशत जंगली पौधों की प्रजातियां संकट में आ सकती हैं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों से लाभार्थियों ने डिजिटल रूप से अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक, कविता, और निबंध ने कार्यक्रम में जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में केवीआईसी के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
==========
नगर परिषद मल्हारगढ़ में घटिया निर्माण की शिकायत पर अपर कलेक्टर द्वारा जांच टीम गठित

=================
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीकानेर में किया 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
राज्यपाल श्री पटेल वर्चुअली हुए शामिल
मंदसौर 23 मई 25 / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विरासत और विकास के प्रतीक देश के पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का राजस्थान के बीकानेर में उद्घाटन किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल राजभवन से बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 26 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री के.सी. गुप्ता, राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमा शंकर भार्गव, जनजाति प्रकोष्ठ राजभवन की सदस्य सचिव श्रीमती जमुना भिड़े सहित राजभवन के अधिकारी गण उपस्थित थे।
==========
समग्र पोर्टल 22 से 26 मई तक अस्थाई रूप से रहेगा बंद
मंदसौर 23 मई 25 / मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं इससे संबंधित समस्त एप्लिकेशंस (Samagra / SPR / BPL / Web Services) के लिए सर्वर संधारण एवं सुधार कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस गतिविधियों के लिए समग्र पोर्टल को दिनांक 22 मई शाम 7 बजे से लेकर 26 मई 2025 प्रातः 8 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।
प्राधिकृत अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सर्वर मेंटेनेंस के बाद समग्र एप्लिकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को समग्र एप्लिकेशन सॉफ्टवेर से और बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ नरसिंहपुर में 26 मई को करेंगे कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ
मंदसौर 23 मई 25 / प्रदेश में वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के अंतर्गत अनंत संभावनाओं के दृष्टिगत नरसिंहपुर में 26 मई को कृषि उद्योग समागम का आयोजन होगा। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ समागम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति, किसान, आमजन आदि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
“कृषि उद्योग समागम 2025” का आयोजन मध्यप्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश आकर्षित करने, और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। यह समागम उद्योगपतियों कृषक उत्पादक संगठनों एवं नीति निर्माताओं के बीच संवाद, नीति प्रस्तुति एवं सहयोग के अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में उद्योग इकाइयों का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा उद्योगपतियों को भूमि आवंटन पत्र एवं आशय पत्रों का वितरण भी होगा।
राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश का किसान सम्पन्न होगा तो प्रदेश और देश भी समृद्ध होगा। राज्य सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि उद्योग समागम में आधुनिक कृषि तकनीकों व उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समागम में कृषि के साथ खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित जानकारी मिलेगी।
=========
टीम एवीएस द्वारा निःशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ
मन्दसौर – टीम एवीएस के कार्य के चौथे बिंदु स्वास्थ्य और पांचवे बिंदु योगासन को जमीनी स्तर पर कार्य को परिणाम कारी बनाने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन निःशुल्क योगा क्लास का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जिसमे दशपुर भावसार समाज ने निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया है। इस हेतु इस ग्रीष्कालीन निःशुल्क योगा क्लास टीम AVS और दशपुर भावसार समाज के संयुक्त प्रयास और उज्जैन से प्रशिक्षित योग शिक्षिका आस्था भावसार के सहयोग से संचालित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए टीम एवीएस के नगर मीडिया प्रभारी सुधांशु भावसार ने बताया कि निःशुल्क योगा क्लास का विधिवत शुभारंभ आज किया गया । शिविर स्थान – श्री सत्यनारायण मंदिर (भावसार समाज) खानपुरा मन्दसौर रहेगा।
टीम एवीएस और दशपुर भावसार समाज के संयुक्त संयोजन से आज निःशुल्क योग शिविर शुभारंभ के अवसर पर अतिथि के रूप में योग गुरु बंसीलाल टांक , टीम एवीएस के जिला संरक्षक मार्गदर्शक समाजसेवी प्रवीण मिंडा, दशपुर भावसार समाज कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गंगपारा, पार्षद तथा समाज सेवी श्रीमती सुनीता भावसार और योग शिक्षिका आस्था भावसार उपस्थित हुए तथा सबने मिलकर भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की…!!
अतिथि स्वागत के लिए योग गुरु बंशीलाल टांक को शाल श्रीफल से ओम प्रकाश गंगपारा द्वारा किया गया। प्रवीण मिंडा का स्वागत अशोक भावसार ने किया, श्री मति सुनीता भावसार का स्वागत योग शिक्षार्थी श्री मति मंगला भावसार ने किया और इस शिविर की योग शिक्षिका आस्था भावसार का स्वागत सबसे छोटी योग शिक्षार्थी बहिन इशिका भावसार ने किया। संचालन और निःशुल्क योग शिविर का उद्देश्य टीम एवीएस संस्थापक मनीष भावसार ने किया तथा उद्देश्य में बताया कि टीम एवीएस सामाजिक संस्था है जो पांच बिंदु धर्म, पर्यावरण, मदद, स्वास्थ्य और योगासन पर कार्य करती है हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति में जागरूकता आये और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो हम शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भी लंबे समय से प्रयासरत है। आभार मितेश भावसार द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षार्थी पार्षद माया भावसार, मंगला भावसार हेतल भावसार हरण भावसार लीला भावसार मीत भावसार किंजल भावसार , तमन्ना परमार, इसीका भावसार जज भावसार मीनाक्षी चौहान, राधिका भावसार, यतिका, निकिता खुशी सोलंकी, मिताश सुरागी , मानवी, राजश्री भावसार, मोनिका, कनक आदित्य, लक्षित भावसार, रुद्र बैरागी , साक्षी भावसार उपस्थित थे। यह शिविर 20 जून तक चलेगा जो कि पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा।
वरिष्ठ वक्ता के रूप में पधारे मिंडा जी ने बताया कि योग को प्रतिदिन सही तरीके से नियमानुसार कर अपने शरीर को स्वस्थ और संतुलित रख सकते हैइसके पश्चात योग गुरु बंशीलाल जी टांक ने योग और प्राणायाम का परिचय देते हुए और करते हुए उसकी सही स्थिति के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि गलत करने के क्या दुष्प्रभाव हो सकते है और योग की कई स्थितियों को सही तरीके से कर जनता को लाभान्वित किया और यह महत्वपूर्ण जानकारी टीम AVS नगर सह मीडिया प्रभारी सुधांशु भावसार द्वारा दी गई