कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का बुढ़ा में शुभारंभ

///////////////////////////////
पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया ने रविवार को बुढ़ा में अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया मोके पर कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया सहित पुर्व विधायक पुष्पा भारती,नवकृष्न पाटील ,जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी,ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ सहित सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे नवकृष्न पाटील व पुष्पा भारती ने श्यामलाल के बगावती तेवर से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेघवाल समाज पार्टी के साथ रहेगा श्यामलाल के नहीं पर पुष्पा को नहीं पता किसी समाज़न पर कोई परेशानी होती है तो श्यामलाल हि उनके साथ खड़ा रहता है पुष्पा तो ईमोशनल अत्याचार करने आई है वही पुष्पा ने कहा कि श्यामलाल मिनाक्षी कि बात नहीं टालेगा ओर हम उन्हें मना लेंगे व जनता कांग्रेस को वोट करेगी व कांग्रेस की सरकार बनेगी मोके पर सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता थे पर कही ना कही श्यामलाल को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मे उत्साह कि कमी देखी गई परशुराम सिसोदिया ने बताया कि मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मल्हारगढ़ विधानसभा कि जनता चुनाव लड़ रही है पार्टी ने किसको टिकिट दिया मतलब नहीं हमे कमलनाथ को देखकर वोट कर सरकार बनानी है।