उज्जैन, मैहर,इंदौर मध्य प्रदेश के टॉप 3 शहर जो पर्यटकों को लुभा रहे हैं
============
महाकाल लोक ने बढ़ाया मध्य प्रदेश में पर्यटन उद्योग
भोपाल- 24 मई मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का स्थापना दिवस है इस दिन को मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है
जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक के पर्यटक आंकड़ों के अनुसार उज्जैन में 5 करोड़ 28 लाख से अधिक, मैहर में 1, करोड़ 68 लाख से अधिक, इंदौर में एक करोड़1लाख से अधिक पर्यटक इन स्थानों पर पहुंचे हैं
विगत वर्षों में मध्य प्रदेश में पर्यटन के नए स्थान विकसित करने से इस संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 10 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थानों में 5 धार्मिक स्थल उज्जैन, मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, सलकनपुर है
विगत वर्ष 11 करोड़ से ज्यादा पर्यटक हिंदुस्तान का दिल देखने पहुंचे जो अब तक का रिकार्ड है
प्रदेश सरकार की पर्यटन योजना और ऐतिहासिक महत्व, सौंदर्य, अध्यात्म पर्यटकों को लुभा रहा है
2021 में 2.55 करोड़ पर्यटक
2022 मे 3.41 करोड़ पर्यटक
2023 मे 11.21 करोड़ पर्यटक
मध्य प्रदेश मे पहुचे
एमपी टॉप टेन पर्यटन स्थल
उज्जैन,मैहर, इंदौर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, जबलपुर, सलकनपुर, नर्मदापुरम( पचमढ़ी, मड़ई), रायसेन, भोपाल जारी किए गए पर्यटक आंकडे पर्यटन विभाग के रीजनल कार्यालय, नगर पालिका और नगर परिषद, होटल मे बुकिंग आदि से मिलने वाले डाटा के आधार पर है
इंदौर उज्जैन और ओंकारेश्वर के मध्य होने से पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह हो गई हैजानकर इस रिकार्ड पर्यटक संख्या का श्रेय महाकाल लोक निर्माण और धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दे रहे हैं