उज्जैन

खाचरोद नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर समाज जन ने ज्ञापन सौपा

खाचरोद नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर समाज जन ने ज्ञापन सौपा

खाचरोद नाला निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर समाज जन ने ज्ञापन सौपा

oplus_0

गहरा गड्डा होने से रहवासीयों मे दुर्घटना का भय

संस्कार दर्शन न्यूज
खाचरोद /असलम खान

खाचरोद के हरदम वली ईमली वाला कब्रस्तान कमेटी रावतपथ खाचरौद द्वारा नगर पालिका और स्थानीय विभाग को ज्ञापन सौपा मामला यह की कब्रस्तान दिवार के समीप नाले के लिये खोदे गए गहरे गड्डे से कब्रस्तान की दिवार के कॉलम दिखने लगे है जिसे लेकर समाज में रोष है। आगामी बारिश का मौसम भी आने वाला है जिससे पानी का बहाव ज्यादा होता है जिससे कब्रस्तान की दिवार गिरने का खतरा है। दिवार के आस-पास से छोटे बच्चो और आमजन की आवाजाही भी होती है ऐसे में गम्भीर दुर्घटना होने का अंदेशा है। नाले की लिए खोदे गए उक्त गड्डे पर जल्द से जल्द नाले का निर्माण कार्य करवाया जाकर खोदे गए गड्डे को व्यवस्थित करवाने जिससे कब्रस्तान की दिवार को होने वाली क्षति से बचाया जा सके।और होने वाली दुर्घटना पर भी अंकुश लगे, ज्ञापन मे बताया की नाले के लिये खोदे गये गड्डे से यदि दिवार या अन्य कोई हानि होती है जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की रहेगी, अब तक समाज के प्रतिनिधियों व समाज द्वारा इस सम्बन्ध में स्थानिय प्रशासन व नगर पालिका को कई बार अवगत कराया जा चुका है और आज तक स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका द्वारा इस और ध्यान नही दिया इस मोके पर कई समाज जन, रहवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}