नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के एलवी महादेव स्थित चंबल नदी में डुबने से एक व्यक्ति कि मौत
नाहरगढ़ – नाहरगढ़ थाना क्षेत्र एवं जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत गाडरिया के ग्राम एलवी महादेव मंदिर क्षेत्र में आज (शुक्रवार) दोपहर के वक्त एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई करीब 1 घंटे तलाशी के बाद गोताखोरों ने शव बाहर निकाला नाहरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार मृतक और उसका दोस्त किसी होटल पर काम करते हैं आज सुबह दोनों एलवी महादेव में दर्शन और घूमने आए थे। नदी पार करते वक्त युवक भेरूलाल पिता किशनलाल सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी मदनपुर पिपलेरा जिला झालावाड़ गहरे पानी में चला गया उसके साथ आए दोस्त ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया नदी में काम कर रहे मछुआरों ने युवक की तलाश शुरू की लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक का शव नदी से बरामद किया गया।
थाना नाहरगढ़ पुलिस ने मौके पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है पुलिस मर्ग कायम किया