कोटा जीआरपी ने गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से अवैध मादक पदार्थ 27 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। मामले में जीआरपी ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जब्त डोडा चूरा करीब चार लाख 20 हजार रुपए किमत का है। जनरल कोच में बैठे आरोपियों ने यह डोडा चूरा अपने पास मौजूद दो बैगों में छुपा रखा था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बाबुलाल उर्फ कृष्ण चौहान ( 25 ) तथा ईश्वरलाल उर्फ ईश्वर सिंह चौहान (23) है। यह दोनों जिला रतलाम थाना आलोट सिसाखेड़ी गांव के रहने वाले हैं।
3 दिन में दूसरी कार्रवाई –
जीआरपी की डोडा चूरा जब्त करने की 3 दिन में यह दूसरी करवाई है। इससे पहले जीआरपी ने कोटा-श्री गंगानगर ट्रेन के जनरल कोच से भी 28 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया था। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।