विकासनीमचमनासा

श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव प्राचीन तालाब का जिर्णोद्धार कायाकल्प

 

राजू पटेल

कुकडेश्वर -श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब का जिर्णोद्धार व गहरी करण का कार्य किया जा रहा है, जो की नगर परिषद का स्वागत योग्य कदम है। नगर के सबसे बड़े व प्राचीन तालाब जो की नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र का जल स्तर बनाए रखने वाला जल संवर्धन का भव्य तालाब हैं जो कि वर्तमान में विगत वर्ष अल्प वर्षा के कारण सूखा पड़ा है। नगर की जनता की मांग पर नगर परिषद एवं विधायक द्वारा जर्जर हो चुकी तालाब पाल के निर्माण हेतु अमृत टु योजना के अंतर्गत पाल निर्माण एवं वृक्षारोपण हेतु विगत दिन हुए शुभारंभ के बाद से ही कार्य प्रगति पर होकर पाल निर्माण का कार्य हो रहा है वही नगर की जल समस्या से निपटने वाले जल स्त्रोत के इस तालाब का ग्हरी करण भी नगर परिषद द्वारा जन सहयोग से करवाया जा रहा है

वर्तमान में मात्र ₹50 शुल्क राशि से तालाब की मिट्टी किसानों द्वारा स्वयं के वाहनों के द्वारा निकाली जा रही हैं एवं अपने खेती बाड़ी पर डाली जा रही हैं जिससे तालाब गहरा होगा एवं नगर की जल समस्या से निजात मिलेगी तालाब गहरा होने से बारिश में पुरा भरजाने पर पुरे वर्ष तालाब भरा रहेगा जिससे कि नगर का जलस्तर बना रहेगा नगर के बुद्धिजीवियों व आम जनों ने नगर परिषद से मांग की है कि तालाब के गहरीकरण में खल्ची ना की जाए एवं तालाब को सही ढंग से गहरा करवाया जाए जिससे की तालाब की सुंदरता बनी रहेगी एवं तालाब भरने पर किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं होगी

उक्त संबंध में नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने कहा कि नगर विकास के किसी भी कार्य में किसी प्रकार का कोई समझौता न होकर नगर में विकास कार्य चल रहा है जिसमें श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब का गहरीकरण व अमृत टु योजना के अंतर्गत पाल निर्माण एवं तालाब के पास बने मकानों का गंदा पानी तालाब में ना आए इसके लिए पक्की नाली का निर्माण करवा जा रहा है। जिससे तालाब के बाहर गंदा पानी जायेगा व स्वच्छता के साथ तालाब सुंदर रहेगा।

नगर के सुंदर तालाब का भी अच्छा गहरी करण हो चुका है अब श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं पाल व नाली निर्माण कार्य चल रहा जिसमें किसी प्रकार का कोई समझौता न होकर गुणवत्ता के आधार पर कार्य करवाया जा रहा है।

– कमल सिंह परमार  मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}