
=====================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर – विशाल निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ मंदसौर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर की पूरी टीम के द्वारा नेत्र प्रशिक्षण किया गया कुकड़ेश्वर नगर में नगर परिषद के सामने कन्हैया आई केयर एंड ऑप्टिकल्स के तत्वाधान में प्रशिक्षण नेत्र शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्मा मोतियाबिंद नासूर पर्दे आदि की जांच निशुल्क की गई प्रशिक्षण के पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर में भेजे गए कुल मरीजों का पंजीयन हुआ 140 मरीज आए उसमे से 50 मरीज ऑपरेशन के लिए लेके गए लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मदसौर पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल भी शिविर में पहुंचे एवं अपनी आंखों का प्रशिक्षण करवाया पटेल के साथ में पत्रकार बुलंद मध्य प्रदेश के संपादक बंटी राठौर एवं कमलेश मालवीय भी शिविर में पहुंचे पटेल के साथ उक्त जानकारी नेत्र सहायक कन्हैया प्रजपति के द्वारा दी गई