मंदसौरमंदसौर जिला
कलाल बसेर महिला मण्डल ने मनाया फाग महोत्सव

///////////////////////////
फूलों की होली फाग खेलने द्वारकाधीश मंदिर में आये नटवर नंदलाल गीतों के साथ
मन्दसौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदसौर कलाल बसेर समाज महिला मंडल ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना, गीत भजन के साथ गुलाल और फूलों से हर्षों उल्लास पूर्वक फाग उत्सव मनाया।
इस अवसर पर फूलों की होली फाग खेलने द्वारकाधीश मंदिर में आये नटवर नंदलाल सहित उपस्थित महिलाओं ने अनेक फाग गीत प्रस्तुत किये व उन पर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर शर्मिला बसेर ने कहा कि त्यौहार जीवन में आई निरसता को दूर करते हैं, और जब रंगो भरा त्यौहार आता है तो जीवन में खुशियों के रंग भर देता हैं, तथा सभी जोश के साथ आने वाले कल के संघर्ष के लिए तैयार हो जाते है।
इस अवसर पर समाज की महिलाएं सरोज बसेर, मुन्नी दीदी, कल्पना बसेर, पार्वती बसेर, पूजा बसेर, विजया बसेर, मधु बसेर, माना चौधरी, शिखा चौधरी, गरिमा बसेर, कृष्ण बसेरा, ममता बसेर सहित बड़ी संख्या में कलाल बसेर समाज की महिलाएं उपस्थित थी।