महिलाओं ने दशा माता का व्रत रखकर की सुख समृद्धि की कामना पीपल पूजी

पूजन स्थल पर नल- दमयंती की कथा सुनी मंदिरों पर रही भीड़
शामगढ़- नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र कृष्ण पक्ष की ग्यारस को को मनाया गया दशा माता पर्व गुरुवार सुबह अभिजीत मुहूर्त में महिलाओं ने दशा माता का व्रत रखकर घर दशा सुधारने की कामना की । हिंदू धर्म के अनुसार दशा माता का व्रत रखा जाता है । इस दौरान गुरुवार को सुबह अभिजीत मुहूर्त में राजपूत मोहल्ले में, पाटीदार मोहल्ले में, खाती मोहल्ले में, गुर्जर कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी, गांधीनगर, शिक्षक कॉलोनी, पुराने बस स्टैंड स्थित शिव हनुमान मंदिर के पास दशा माता मंदिर पर भी विशेष आयोजन हुआ । पीपल देवता के सभी प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की शिव हनुमान मंदिर के पास दशा माता मंदिर में पंडित विक्रम पुरोहित द्वारा कथा सुनाई गई जिसमें बताया गया कि घर की दशा सुधारने के लिए यह व्रत किया जाता है । नल दमयंती की कथा सुनकर घर की दशा सुधारने की कामना की । मान्यता के अनुसार इस दिन दशा माता की पूजा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है और परेशानियां खत्म होती हैं । दशा माता कोई और नहीं बल्कि मां पार्वती का ही स्वरुप है इस दिन वृक्षों की त्रिवेणी (पीपल, नीम, बरगद) की पूजा करने का भी विधान है । सुहागिन महिलाएं यह व्रत अपने घर की दशा सुधारने के लिए करती हैं । इस दिन कच्चे सूत का 10 तार का डोरा, जिसमें 10 गठानों लगाते हैं । लेकर पीपल की पूजा करती है । इस दौर की पूजा करने के बाद पूजन स्तर पर कथा सुनती हैं । इस दौरान महिलाओं ने घर जाकर गेट के दोनों और हल्दी कुमकुम के छापे लगाएं । इस दिन व्रत रखकर शाम को बिना नमक का भोजन किया जाएगा । इस प्रकार पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं । और परेशानियां दूर होती है ।