धुँधड़का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया
कक्षा 10वीं मे 63 व 12वीं मे 39 बच्चों का प्रवेश लिया
दलौदा
धुँधड़का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्राचार्य गोविंदराम सुहिल ने नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत उद्बोधन में मार्गदर्शन देते हुए छात्रों को जीवन में समय का सदुपयोग, अनुशासित रहने, मन लगाकर पढ़ाई करने, स्वयं के साथ माता -पिता एवं गुरुजनो का नाम रोशन करने की बात कहते हुए जीवन को कर्म प्रधान बनाने को कहा। कक्षा 10वीं मे 63 छात्र व कक्षा 12वीं मे 39 छात्रों का एडमिशन हुआ। नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत अभिनंदन , पुष्पमाला से किया गया व नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन कुमावत सर ने किया।
2023-24 का परिणाम किया घोषित
कार्यक्रम के दौरान शिक्षण सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कक्षा 11वी का परीक्षा परिणाम 80% व कक्षा 9वी का परिणाम 66 % रहा। चौहान सर ने परीक्षा परिणामो की घोषणा की।