समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 फरवरी 2024 शनिवार
===============
समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 फरवरी 2024 शनिवार
नल जल योजना ने माया बाई को हेडपंप से छुटकारा दिलाया
मंदसौर 9 फरवरी 24/ मंदसौर जिले के गांव लिंबावास की रहने वाली श्रीमती माया बाई सोलंकी कहती है
की, एकमात्र नल जल योजना ही ऐसी योजना है। जिसने मेरे जैसे कई महिलाओं को हेडपंप से निजात दिलाई। जब
नल जल योजना नहीं थी तब हम कुए और हेड पंप से पानी लाते थे। कुए से पानी खींचना पड़ता था। जिससे हाथों में
छाले हो जाया करते थे। हैड पंप चलाते थे। उससे भी हाथों में छाले हो जाते थे और पानी भी गांव से 1 किलोमीटर
दूर से लाना पड़ता था। 1 किलोमीटर दूर से पानी उठाकर ला पाते थे। पानी लाने के कारण थकान बहुत हो जाती
थी। बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब से नल जल योजना आई है। उन सब मुसीबतों से
छुटकारा मिल गया है। अब हमें पर्याप्त पानी मिलता है। पानी को लेकर अब कोई झगड़ा भी नहीं होता है। मैं तो खुश
हूं। साथ ही उस वजह से मेरा परिवार भी बहुत खुश है।
====================
विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंदसौर 9 फरवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण अंतर्गत आज जिले के नगरीय निकाय
क्षेत्र में शिविर का आयोजन हुआ। जिसके तहत मल्हारगढ़ के वार्ड नं. 11 गांधी मार्ग एवं नारायणगढ़ के वार्ड नं. 9
लीलाबाई फूलबाई मांगलिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय
चरण में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र
व्यक्ति तक पहुंचाने इसके लिये यात्रा में विभागों द्वारा योजना के संबंध में जानकारी दी । शिविर में स्वास्थ्य
विभाग, उज्जवला योजना केंद्र, आधार पंजीयन केंद्र, आयुष्मान पंजीयन केंद्र एवं पीएम स्वनिधि केंद्र के स्टॉल भी
लगाए गये।
===================
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक अनुमान 30 हजार 265 करोड़ रुपये ध्वनि मत से पारित
मंदसौर 9 फरवरी 24/ उप मुख्यमंत्री (वित्त, वाणिज्यिक कर एवं योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी) श्री जगदीश
देवड़ा ने विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक अनुमान 2023-24 में हुई चर्चा के बाद उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। अनुपूरक अनुमान में राज्य के
सभी विभागों, वर्गों और क्षेत्रों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। पूंजीगत मद के व्यय में अधिक निवेश करने
के प्रयास किये गये हैं, जिससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और प्रदेश का विकास होगा। उप मुख्यमंत्री श्री
देवड़ा ने कहा कि द्वितीय अनुपूरक अनुमान में किये गये प्रावधानों के लिये लगभग 2 हजार 29 करोड़ रुपये की राशि
भारत सरकार और अन्य स्रोतों से तथा 28 हजार 338 करोड़ 42 लाख 64 हजार 642 रुपये संचित निधि से है।
राजस्व मद के 10 हजार 173 करोड़ रुपये और 20 हजार 92 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पूंजीगत मद के हैं। उप
मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि चल रही योजनाओं, कार्यक्रमों के लिये राशि की व्यवस्था के साथ जन-कल्याण की
नवीन योजनाओं के लिये भी प्रावधान किये गये हैं। मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा,
प्रदेश के अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और कल्याण के लिये प्रधानमंत्री जन-मन
योजना, मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना, उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के लिये प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ
एक्सीलेंस योजना और धार्मिक स्थलों पर सुविधा के लिये मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवाएँ प्रस्ताव में सम्मिलित हैं।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा लिये गये ऋण निर्धारित सीमाओं में हैं और ऋण एवं ब्याज का
समय पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋण का उपयोग अधोसंरचना विकास में हो रहा है, जिससे
प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सक्षम नेतृत्व में
गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं की कल्याणकारी योजनाएँ निरंतर जारी हैं। इन योजनाओं के लिये धन की
कमी नहीं होने दी जायेगी।उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के जवाब के बाद विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक अनुमान 2023-
24 कुल राशि 30 हजार 265 करोड़ 15 लाख रुपये को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
==================
विकसित भारत संकल्प यात्रा-2 गांधी चौराहा व तेजा जी प्रांगण में करेंगी भ्रमण
मंदसौर 9 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत
संकल्प यात्रा-2, 10 फरवरी 2024 को पिपलियामंडी के वार्ड नं. 15 गांधी चौराहा एवं नगरी के वार्ड नं 1
तेजा जी प्रांगण में भ्रमण करेंगी।
===============
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा आज
मंदसौर 9 फरवरी 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य श्री एच.एस. रेगर द्वारा बताया
गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को जिले के 3
परीक्षा केंद्रों पर प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय
विद्यालय लदूना, श्रीराम उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीतामऊ एवं शासकीय कन्या सरस कॅुवर उ.मा.वि. सीतामऊ
में परीक्षा आयोजित होगी।
======================
अवैध एवं बिना डिग्री वाले दंत चिकित्सक कर रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
कार्यवाही की मांग को लेकर मंदसौर डेंटल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
मन्दसौर। विगत कुछ वर्षों से मंदसौर शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से बिना डिग्री वाले एवं अवैध लोग गलत तरीके से लोगों के दांतों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे लोग बिना किसी उपयुक्त ज्ञान एवं अनुभव के लोगों को मूर्ख बनाकर उनके दांतों का गलत तरीके से इलाज कर रहे हैं जिससे गंभीर बीमारियां जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस एवं कैंसर आदि फैल रही हैं।
इन्हीं समस्याओं को लेकर मंदसौर डेंटल एसोसिएशन से जुड़े सर्टिफाइड दंत चिकित्सक 9 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान से मिले एवं उनको ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया।
ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि मंदसौर जिले में अवैध तरीके से 3 से 4 डेंटल एम्बुलेंस भी घूम रही है जो कि गांव-गांव जाकर गलत तरीके से लोगों का इलाज कर रहे हैं जो की पूर्ण तरीके से अवैधानिक है और गैरकानूनी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान ने आश्वासन दिया है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं ऐसे अवैध क्लीनिक को तुरंत बंद किया जाएगा।
ज्ञापन देते हुए समय मंदसौर डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पाटीदार, सचिव डॉ. अलीम कुरैशी, सहसचिव डॉ. यश मित्तल सहित 50 से अधिक सर्टिफाइड दंत चिकित्सक उपस्थित रहे।
======================
शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया में आयोजित हुआ एफएलएन मेला, बच्चों ने दिया अपनी दक्षता का परिचय
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया में 9 फरवरी 2024 शुक्रवार को कक्षा पहली एवं दूसरी हेतु एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों, ग्राम के सरपंच भगवंतीबाई पति विक्रम अहीरवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समक्ष विद्यालय के बच्चों ने अपनी दक्षता का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश फरक्या ने बताया कि एफएलएन मेले में कक्षा एक व दो में पढ़ने वाले बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है जिसमें बच्चो की शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास क्षमताओं का मूल्यांकन कर उन्हें दक्ष बनाया जाता है।
विद्यालय की सहायक शिक्षिका लवली जैन ने बताया कि एफएलएन मेला एक पहल है जो बच्चों की शारीरिक, मानसिक भाषा, विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास गतिविधियों को सिखाती है। इस एफएलएन मेले में बच्चों को अपने अभिभावक को साथ में लेकर आना होता है। शुक्रवार को आयोजित एफएलएन मेले में 6 स्टाल लगाए गये थे जिसमें पांच स्टॉल में बच्चों ने गतिविधियां में भाग लिया एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया। मेले में पहले स्टॉल पंजीयन के लिए था जिसमें बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया उसके बाद अन्य पांच स्टॉल शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आंकलन किया गया। द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर था जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाना आदि गतिविधियां शामिल रही। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर था। जिसमें चित्र में क्या हो रहा है आदि एवं पढ़ना जैसे शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य का पढ़ना शामिल रहा। चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर था जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जमा घटा शामिल था। पंचम स्टॉल बच्चों का कोना जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास जैसे अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाव पहचान का था। इन समस्त गतिविधियां में बच्चों ने सहभागिता की एवं उनके प्रदर्शन के आधार पर एफएलएन मेले के रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया।
===================
कमलेश जैन जिला जेल में विधायक प्रतिनिधि मनोनित
मंदसौर। कांग्रेस नेता एवं नगर के समाजसेवी कमलेश जैन को जिला जेल में विधायक विपिन जैन की अनुशंसा पर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मंदसौर विधायक विपिन जैन ने मंदसौर जिला जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर जिला जेल में विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में जिला जेल अधीक्षक ने पत्र जारी कर कमलेश जैन को जिला जेल में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
श्री जैन की इस नियुक्ति के बाद उनके शुभचिंतकों, इष्टमित्रों ने उन्हंे बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
==========
सहकारिता जिले की प्रगति का आधार है – CEO श्री हरसोला
केंद्रीय सहकारी बैंक में ग्राहक मिलन समारोह संपन्न – किसानों और अमानतदारों को सम्मानित किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । हमारे क्षेत्र में सहकारिता की जड़ें बहुत गहरी हैं और सामूहिकता के साथ जिले की प्रगति का आधार भी है , व्यापक स्तर पर सहकारी बैंक से जुड़ाव बना हुआ है इसे मजबूत करें और प्रचलित योजनाओं का लाभ उठायें यह कहा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार हरसोला ने । आप गत दिवस जिला मुख्यालय की तीन बैंक शाखाओं के वार्षिक ग्राहक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर ओद्योगिक शाखा , बैंकिंग शाखा और सिटी ब्रांच क्षेत्र से जुड़े किसान , ऋण प्राप्तकर्ता , अमानतदार , युवा उद्यमी , महिला खातेदार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
सीईओ श्री हरसोला ने जानकारी में अवगत कराया कि मंदसौर नीमच जिले में सहकारी बैंक की 35 शाखाओं और 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में हर वर्ग को लाभन्वित किया जा रहा है ।
शून्य प्रतिशत दरों पर किसानों , पशुपालकों , फ़िशरमेन आदि को क्रेडिट कार्ड से ऋण उपलब्ध है ।
इसके साथ कृषि आदानों , पशुओं की खरीद पर भी मध्यकालीन कृषि ऋण योजना प्रचलित है ,इसके अलावा गैर कृषि क्षेत्रों व्यापार , भूमि , आवास के साथ व्यक्तिगत ऋण सुविधा प्रदान की जारही है , आपने उपस्थित जन के साथ मंदसौर नीमच जिले के समस्त जुड़े वर्ग से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ।
तीन सहकारी बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि अमानतदारों , किसानों , महिला ग्राहकों को बैंक प्रबंधन द्वारा शॉल श्रीफ़ल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
ग्राहक मिलन समारोह में बैंक खातेदारों वीरेंद्रसिंह पुरावत , श्रीमती सुशीला चौहान , मुकेश काला , प्रकाश पारिख , डॉ घनश्याम बटवाल , बैंकिंग प्रबंधक राजेन्द्र गुप्ता , लोकेंद्र कुमावत , सिटी ब्रांच प्रभारी श्रीमती भारती चौहान आदि ने समस्याओं के साथ सुझाव प्रस्तुत किये ।
सीईओ श्री हरसोला ने त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया ।
विभिन्न क्षेत्रों से आये बैंक खातेदार डॉ श्वेता पांडेय , रूपेंद्र पण्डिया , आशीष गुप्ता , सुशील बरानिया , गोपाल कुमावत , पंडित पुरषोत्तम जोशी , सुश्री ज्योत्सना परमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे , बैंक प्रबंधन द्वारा सभी का सम्मान किया गया ।
ग्राहक मिलन समारोह संचालन और आभार ओद्योगिक शाखा प्रबंधक नरेंद्रसिंह चंद्रावत ने किया ।
==================
शतक बनाने में 3 रन से चूके अर्थव पर आतिशी पारी से मैच जिताया
वीपीएल का कल होगा फाइनल महा मुकाबला, विजेता ऑनर को मिलेगी थार जीप
मन्दसौर। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट-2 का अंतिम लीग मैच मंदसौर मेवरिक्स एवं राज राईडर्स के बीच खेला गया। जिसमें राज राइडर्स ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11 फरवरी, रविवार को सायं 6 बजे नूतन स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी खेल प्रेमियों से वीपीएल-2 के इस फाइनल के महामुकाबले में उपस्थित होकर उत्साह वर्धन की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई। इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के सातवें दिन हुए मंदसौर मेवरिक्स एवं राज राइडर्स के मुकाबले में मंदसौर मेवरिक्स ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये। रमन दीप ने 23 गेंद में 33 रन (3 चौके 2 छक्के), कुवर पाठक ने 11 गेंद में 25 रन (2 चौके 2 छक्के), विशाल गोदरा ने 24 गेंद में 46 रन (3 चौके 4 छक्के), शुभम गढ़वाल ने 12 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रन (2 चौके 4 छक्के) की पारी खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया। राज राईडर्स के मोहित ने 3 विकेट लिये।
इस विशाल स्कोर को राज राइडर्स के शुरुआती बल्लेबाजों ने बोना बना दिया और मात्र 1 विकेट खोकर 14.1 ओवर में 178 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें अजय रोहरे ने नाबाद रहते हुए 40 गेंद पर 65 रन (5 चौके 3 छक्के) रन बनाये वहीं अर्थव जोशी ने आतिशी पारी खेलते 48 गेंद पर 97 रन (10 चौके 6 छक्के) बनाये। वह शतक से मात्र 3 रन दूर रहे और आउट हो गये। राज राइडर्स से 9 विकेट से जीत दर्ज की। बेहतरीन पारी खेलने वाले अर्थव जोशी मैन ऑफ द मैच रहे।
विजेता टीम के ओनर को मिलेगी थार जीप- प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल रविवार को नूतन स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें टूर्नामेंट की दो बेहतरीन टीमों के बीच महा मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट का ताज जो टीम पहनेगी उस टीम के ओनर को थार जीप, विजेता ट्रॉफी आयोजन समिति द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को बाईक दी जाएगी। साथ ही मैन ऑफ द सीरिज रहने वाले खिलाड़ी को होण्डा एक्टिवा स्कूटर दिये जायेंगे। साथ ही अन्य पुरस्कारों से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा। वात्सल्य प्रीमियम लीग-2 आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी खेल प्रेमियों, नगरवासियों से नूतन स्टेडियम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने की अपील की है।
==============
मन्दसौर। सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में एक अहम मुकाम रखने वाले मंदसौर की मशहूर शख्सियत श्री राजाराम तंवर के जन्मदिन श्री गोपाल कृष्ण गौशाला मंदसौर में गौ सेवा कर मनाया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, योग गुरू श्री बंसीलाल टांक, शंभुसेन राठौर, श्री शाकिर हुसैन गढ़वी, श्री जुल्फिकार अली शाह, श्री शकील खान नूरानी, श्री लोकेश शर्मा, श्री कुतुबुद्दीन बोहरा, श्री शंभू सेन राठौर, श्री अज़ीज़ुल्लाह खान खालिद आदि की उपस्थिति में गो पूजन कर गौ माता को हरे चारे का आहार कराया तथा श्री राजाराम तंवर का साफा बांधकर शाल ओढ़ाकर कर पुष्पमालाएं पहनाकर उनको जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।