पिपलिया मंडी के हिंदू जागरण मंच खंड मल्हारगढ़ ने दिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम ज्ञापन

पिपलिया मंडी के हिंदू जागरण मंच खंड मल्हारगढ़ ने दिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम ज्ञापन
मंदसौर। हिंदू जागरण मंच खंड मल्हारगढ़ ने बुधवार को पिपलियामंडी गांधी चौराहा पर एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम ज्ञापन मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सद्दाम मंसूरी नामक व्यक्ति द्वारा नाम बदलकर लव जिहाद और लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है, जिस पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि पिपलियामंडी चौकी क्षेत्र के गांव काचरिया चंद्रावत में आरोपी सद्दाम मंसूरी ने अपना नाम बदलकर हिंदू समुदाय की महिलाओं को धोखे में रखकर लव जिहाद जैसी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई। इसके साथ ही उसने भोले-भाले ग्रामीणों से समूह लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए।
यह कार्य न केवल आर्थिक अपराध है बल्कि महिलाओं की आस्था और सामाजिक सुरक्षा पर गंभीर प्रहार है। घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव से लगी शांति विहार और गोकुलधाम कॉलोनी (पिपलियामंडी रोड) में भी संदिग्ध और अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। हिंदू जागरण मंच ने इन क्षेत्रों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मंच ने प्रशासन से आग्रह किया है कि काचरिया चंद्रावत की नई आबादी में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए तथा ऐसी घटनाओं पर रोकथाम सुनिश्चित की जाए।