संजीत में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता बहुउद्देशीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
///////////////////////
सहकारी संस्थाओं में समय पर लेन-देन के किसानो को है कई फायदे
संजीत: प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित संजीत पर जिला सहकारी बैंक मंदसोर द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता बहुउद्देशीय कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान कार्यालय के प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवम अटल पेंशन योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया एवं किसानों से समय पर लेनदेन करने के लिए भी जानकारी दी गई। जिसमें बताया की रेगुलर लेनदेन करने से कई फायदे हैं । जिससे की आपको प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ मिल सके और ओवर ड्यू होने पर ब्याज भी लगता है । इस प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय पर लेनदेन करें और शासन की बीमा योजना का लाभ उठाएं। सरकार की किसान हितैषी उक्त सभी जानकारीयां विस्तार पूर्वक उपस्थित सभी किसानों एवं ग्रामीणजनों को दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद जैन, गोवर्धन दांगी, इंद्रमल राठौर, रामप्रसाद डांगी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था प्रबंधक सीताराम डांगी ने माना ।