पानी को तरसते अमीर लोग और कुओं के समान टंकी बनाकर घर में मोटर से पानी भरते बीपीएल धारी

शामगढ़- नगर परिषद द्वारा एक दिन छोड़कर के नगर में पानी की सप्लाई की जा रही है और देखा जा रहा है कि नगर में आम नागरिकों को पानी की कितनी कदर करना आता है कहीं नल खुला है तो पास वाला उसको बंद नहीं करता है और कहीं-कहीं मोटर गाड़ियां नालियां धोने के लिए नल के पानी को ढोला जा रहा है ऐसे नजारे कई वार्डों में देखी जा सकते हैं जहां की जनता जलप्रदाय के समय अपने हाथों में नलियां पड़कर नाली गाड़ी आदि धोते हुए नजर आ सकती हैऔर ऊपर जो शीर्षक लिखा है शायद इसको पढ़ करके उन गरीबों को ऐसे अमीरों पर रहम आ जाए (जीने पीने के लिए दो तीन चार केंन भी भरने को नहीं मिलती है) जो उनकी निगाह में कुछ भी नहीं है दुनिया भर का पानी उनको ही चाहिए ऐसे ऐसे महारथी है जिनके घर कभी जीवन में पानी का टैंकर नहीं आया और नगर परिषद के पानी से ही नहाना धोना खाना पीना सब होता है वार्ड की जनता कई बार अपनी गुहार लगा चुकी है लेकिन ऐसे कई वार्ड है जिनमें नागरिकों को पानी प्राप्त नहीं होता है पीने के लिए भी यह सब उन लोगों की बदौलत है जो बीपीएल (जो नगर परिषद के जलप्रदाय से होने वाले पानी पर ही निर्भर हैं)मोटर लगाकर के अपने घरों में पानी के टैंक भरते हैं वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 6 सहित कई वार्डों की जनता पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है परंतु इस धर्म की नगरी में आम जनता को पीने के लिए भी तरसाया जा रहा है इन मोटर वालों के द्वारा नगर परिषद अगर सख्ती के साथ इस जलप्रदाय की कार्यप्रणाली पर अपने अधिकारों के तहत अंकुश लगाकर जलप्रदाय सुचारू रूप से चले ऐसी व्यवस्था करें जिन लोगों के नल घर के अंदर है उन्हें घर के बाहर लगाया जाए नगर परिषद ने घर के बाहर नल लगाने के लिए ही कनेक्शन दिया है दूसरी बात जिन लोगों की पानी की मोटर जप्त की जाती है उनके लिए कोई भी सर्वशक्तिमान नेता सिफारिश नहीं करें और आर्थिक दंड इतना लगाया जाए की दूसरी बार मोटर लगाने के बारे में 100 बार सोचे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव के कार्यकाल में नगर में जहां विकास की धारा चारों दिशाओं में बह रही है वहीं यह मोटर लगाने वाले नगर विकास में अडंगा डालकर विकास रूपी गंगा को मैला कर रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव से वार्ड की जनता ने हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि इस विशेष रूप से ध्यान देकर इस समस्या से निजात दिलावे और आशा भी करते हैं कि आपके कार्यकाल में हर आमजन को जल आसानी से सुलभता से प्राप्त होगा। ऐसे लोग जो दूसरे का हक मार रहे हैं नीचे वाले से नहीं तो कम से कम ऊपर वाले से तो डरे लोग प्याऊ लगाते हैं धर्म कमाते हैं और जो पानी को रोकते हैं