देथली खुर्द गौशाला में भागवत कथा का समापन, पंडित सुरेश शर्मा के द्वारा दो लाख से अधिक कि राशि गौशाला को अर्पण की
///////////////////
देथली बुजुर्ग।गोपाल कृष्ण गौशाला खुर्द में आज भागवत कथा का समापन हुआ 7 दिनों तक भागवत कथा का रसमय वाचन कथा प्रवक्ता सुरेश चंद शर्मा सुंठी के द्वारा किया गया। इसके पश्चात कथा का पूर्णाहुति हुई ।
उल्लेखनीय की गौशाला समिति के द्वारा प्रति वर्षा अनुसार हर वर्ष यहां पर कथा करवाई जाती है, तथा पंडित जी के द्वारा जो भी राशि भागवत कथा में प्राप्त होती है सारी राशि गौशाला समिति को दान में भेंट कर दी जाती है। आज की कथा में 2,03,500 की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त हुई थी, सारी राशि कथा वाचक पंडित सुरेश शर्मा के द्वारा गौशाला को अर्पण की गई. आज इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चंदरसिह सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
विधायक सिसोदिया ने गुरूदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया
विधायक चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला देंथली बुजुर्ग में आयोजित श्रीभागवत कथा में सहभागिता की। और व्यासपीठ पर विराजमान पंडित सुरेशचंद्र जी शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर,पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवानसिंह जी चंद्रावत, खड़ावदा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंडा, जनपद सदस्य डॉक्टर मुकेश रावत, जिला मंत्री दयाल रावत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोकुलसिंह चौहान, कन्हैयालाल गुर्जर देथली बुजुर्ग, पूर्व जनपद सदस्य बजरंग धाकड़, शंकरलाल मदारीया, गोपाल सिंह सिसोदिया, कालुराम भाटिया, सुंदरलाल परमार जिला पंचायत सदस्य रिंकेश डपकरा,जिला पंचायत सदस्य जगदीश गुर्जर (फोजी) उपस्थित रहे।
यहां की गौशाला का संचालन भागीरथ धाकड़ (पंडित जी) के द्वारा किया जाता है, जो की एक अच्छे सेवाभावी व्यक्ति माने जाते हैं। साथ ही समिति के सदस्य भी यहां पर लगातार सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।