श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संजीत में निकली भव्य शोभायात्रा
/////////****//////////
संजीत। ग्राम भारती मल्हारगढ़ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर संजीत में आज अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। भैया बहिनों द्वारा सभी नगर वासियों से 22 जनवरी के दिन को भव्य दिवाली मनाने का आग्रह किया गया .. शोभायात्रा में राम दरबार की झांकी प्रमुख रही जगह-जगह भैया बहनो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया चौपालों पर लव कुश बने भैया बहिनों ने 21 व 22 जनवरी के दिन सभी नगर वासियों से मिठाई बनाना रंगोली निर्माण नवीन वस्त्र धारण करना दीप जलाना व पास के देवालय पर जाकर प्राणप्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखना और आरती में शामिल होने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर बहिन कलश लेकर एवं भैया राम लखन हनुमान जामवंत वानर सेना का भेष धारण कर नगर में निकले शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होकर निकली जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक मनभावन जी कोठारी , अरविंद जी सोलंकी ,प्रभु लाल जी माली एवं संयोजक मंडल समिति युवा मंडली के सदस्य संकुल प्रवासी कार्यकर्ता वरदीचंद जी विश्वकर्मा आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।