भारत विकास परिषद के तत्वाधान में फलसावदिया परिवार द्वारा गरोठ की दिव्यांग बहन को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल बाइक भेंट
//////////
शामगढ़ ।स्वर्गीय श्री रामचंद्रजी एवं स्व.श्रीमति नारायणी बाई फलसावदिया की स्मृति में उनके सुपुत्र केसरीलाल फलसावदिया एवं खाती पटेल परिवार द्वारा भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम ब्रांच शाखा शामगढ़ के तत्वाधान में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरोठ की दिव्यांग बहन श्रीमती शीतल मेहता को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल बाइक भेंट की।
सर्वप्रथम बहन शीतल मेहता को तिलक लगाकर वस्त्र आदि भेंट किए गए उसके पश्चात इलेक्ट्रॉनिक बाइक भेंट की गई इस अवसर पर खाती पटेल परिवार के श्री मोहनलाल मालवीय (पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद) ओमप्रकाश मालवीय यशवंत पटेल योगेंद्र पटेल बलराम शर्मा किशन विश्वकर्मा एवं भारत विकास परिषद के प्रांत पदाधिकारी विनोद काला मनोज जैन मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया प्रमोद गुजराती कोषाध्यक्ष अर्पित जैन उपाध्यक्ष राकेश धनोतिया नरेंद्र मुजावदिया विजय चौधरी आकाश मंडवारिया पत्रकार विजय रितुदिया उपस्थित रहे परिवार द्वारा आगामी फरवरी माह में परिषद के तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर करवाने की भी घोषणा की। भारत विकास परिषद ने खाती पटेल परिवार का आभार व्यक्त किया