********************
नीमच ।खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या राजेश खन्ना और पार्टी द्वारा वैभव नगर 109 पूजा विद्या परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में भक्तों की उपस्थिति में भाव और सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई खाटू श्याम बाबा को भी आमंत्रित किया गया। दीवाना राधे के भजन पर भक्ति बहुत तरीके छम छम नाचे हनुमान के भजन पर भी सभी भक्तों ने आनंद लिया पोरवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य स्व मदनलाल जी मुजाविदया के पुत्र अरविंद पोरवाल एवं हरीश पोरवाल द्वारा 109 वैभव नगर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी समाज जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया देर रात तक भजन संध्या चलती रही अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल भी भजन संध्या में आनंद लेते रहे जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया गोविंद पोरवाल पूर्व अध्यक्ष और अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल राजेश पोरवाल मेडिकल शांतिलाल गुप्ता ईश्वरलाल धनोतिया नरेश गुप्ता नरेंद्र पोरवाल सुनील डपकरा अध्यक्ष राकेश पोरवाल रामविलास वेद संतोष उदिया पोरवाल महिला मंडल की सभी सम्माननीय पदाधिकारी युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।