शासकीय प्राथमिक विद्यालय लाखाखेडी में स्वेटर वितरित
==============
गरोठ –हारे का सहारा सेवा समिति भानपुरा द्वारा जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए, सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर हारे का सहारा सेवा समिति के मार्गदर्शक मुकेश किशन राठौर ने अपने उदबोधन में बताया , कि समिति विगत 6 वर्षों से मानव सेवा का कार्य कर रही है, जरुरतमंद लोगों को कडाके की सर्दी में कंबल वितरित कर रही, भूखे को भोजन करवा रही है तथा ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज विद्यालयों में जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण कर रही है। इसके साथ प्रतिदिन नियमित रूप से गौ चारा भी गायो को भानपुरा मे डाल रही है।
समिति के अध्यक्ष सुनील माली ने बताया कि यह सेवा का कार्य समिति जनसहयोग से करती है , आप भी यदि मानव सेवा करना चाहते हैं, तो अपने परिजनों की स्मृति में तथा जन्मदिन के शुभ अवसरों पर समिति से संपर्क कर आर्थिक सहयोग कर सकते है, समिति के वरिष्ठ सदस्य हरिश नामदेव भी स्वेटर वितरण में उपस्थित रहे।
अंत में समिति का आभार संस्था प्रधान श्रीमती निशा सांकला ने किया तथा इस अवसर पर विधालय की शिक्षिका श्रीमती भावना कछावा , ग्रामवासी कालू सिंह , शम्भुसिह, नारायण सिंह तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कछावा शिक्षक कन्या संकुल गरोठ द्वारा किया गया।