कार में रखी साढ़े तीन करोड़ की हेरोइन बरामद
========================
टायर के पास गुप्त बक्से में छुपाकर कर रहे थे तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार
सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम में मुखबिर की सूचना पर मन्दसौर जिले के शामगढ सुवासरा रोड़ बर्डिया अमरा गांव के निकट से 3 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हीरोइन बरामद की है। सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएन की जावरा टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर कही देने जाने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर सीबीएन की टीम ने गरोठ शामगढ रोड बर्डिया अमरा के निकट घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई अर्टिगा कार को रोककर चालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। कार को सेंट्रल नार्कोटिक्स कार्यालय ले गए। पूछताछ में चालक ने बताया कि कार के टायर की साइड में एक गुप्त तरीके से हीरोइन छुपाई गई है।
तलाशी लेने पर कार में लगे टायर के पास एक गुप्त बॉक्स में 3 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है । बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है । मामले में सीबीएन टीम ने कार सवार दो आरोपियो को गिरफ्तार है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया हैं । आरोपी मादक पदार्थ कहा से लेकर आए थे और कहा देने जा रहे थे मामले में आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।