सुवासरा नगर में तहसील रोड मारुती आई केयर ऑप्टिकल पर निःशुल्क नेत्र शिविर का हुवा आयोजन

सुवासरा नगर में तहसील रोड मारुती आई केयर ऑप्टिकल पर निःशुल्क नेत्र शिविर का हुवा आयोजन
पंकज बैरागी
सुवासरा -नगर में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के उपलक्षय में सुवासरा नगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 मारुति नगर में आई केयर & औप्टोमेट्री क्लिनिक एवं अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (नारी शक्ति ग्रुप) के द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2025 वार रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें 224 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। व 47 मोतियाबिंद चयनित मरीजों को निःशुल्क सुविधा चोइथराम नेत्रालय हॉस्पिटल इंदौर के द्वारा मरीजों को सुवासरा से इंदौर ले जाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, युवा राष्ट्रीय पोरवाल संगठन के कोषाध्यक्ष पवन मुनिया, पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी पिरुलाल डपकारा, डॉ अनिल मंडवारिया, डॉ यश मंडवारिया, मारुति आई केयर सुवासरा, अरुण सेठिया, भारत माँडलीया, जुगल किशोर वेद, पोरवाल महिला महासभा नारीशक्ति ग्रुप नगर इकाई सुवासरा की मातृ शक्तियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें उपस्थित महिलाएं श्रीमती सुमित्रा दानगढ़, श्रीमती अर्चना रतनावत, श्रीमती किरण मंडवारिया, श्रीमती संगीता रत्नावत, श्रीमती सीमा धनोतिया, श्रीमती सरीता धनोतिया, श्रीमती ममता मंडवारिया, कृतिका भूत, और भी कई मात्र शक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण अहम भूमिका निभाई और कहां की इसी तरह के आगे और भी कई कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।