मंदसौर जिलासीतामऊ

अयोध्या से आए अक्षत कलश बिसनिया उपखंड में वितरण का कार्यक्रम संपन्न

राहुल रत्नावत {संस्कार दर्शन }

बिसनिया -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिसनिया उपखंड में सरस्वती शिशु मंदिर बिशनिया के प्रांगण में रामलाल की 22जनवरी को आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए अक्षत कलश वितरण का आयोजन किया जिसमें विशनियां उपखंड के बाजखेड़ी बिसनिया सेदरा करनाली खजूरीगोड सहित 22 ग्रामों की टीम वहां पहुंची जहां विश्व हिंदू परिषद के सहित कई संगठन के पदाधिकारी ने बौद्धिक प्राप्त हूवा साथ ही संगठन कार्य कर्ताओका के मार्गदर्शन मिला यही नहीं संत श्री सुनील जी शर्मा नाहरगढ़ द्वारा भी मंच के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि हम सभी बड़े भोग्य भाग्यशाली हैं कि हमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्य करने का अवसर मिला है हम सब यहां एकत्रित हुए हैं हमें गांव-गांव में हर मंदिर मंदिर पर एक भव्य आयोजन करना है यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें 500वर्षों की गड़ी पश्चात ये मौका हमे मिला है साथ इस लड़ाई में हमारे कही कार सेवकों का भी बलिदान हूवा उनकी भी पहली भूमिका हमारे बीच में उपास्थित है इस सुनहरे अवश्य का मौका मिला है इस पल को हमे उत्साह के साथ दीप महोत्सव की तरह मनाना है इसी बिच के साथ बिसनिया चौपाटी पर ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर बिशनिया चौराहे पर मुख्य मार्ग होते हुए भव्य जुलूस निकाला नगर के कही समाज सेवियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}