पोरवाल महिला मंडल नानी बाई का मायरा कथा का अंतिम दिन सुंदर पालकी में राधा कृष्ण भक्तो के साथ मामेरा लेकर पहुंचे
/////////////////////////////////////////////////
सुवासरा निप्र नगर में चल रहे पोरवाल महिला मंडल और पोरवाल समाज के सयुंक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम नानी बाई के मायरे की कथा के तीसरे और अंतिम दिन भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा पंडित मयंकजी शर्मा बदनावर वाले के श्रीमुख से बहुत ही सुंदर नानीबाई के मायरे का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे रॉयल राधा कृष्ण ग्रुप द्वारा चारभुजा मंदिर से मायरे की भव्य शोभा यात्रा जिसमे राधा कृष्ण की पालकी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई जिसमे भक्त गण नाचते गाते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तत्पश्चात महाराज श्री द्वारा सनातन धर्म में मायरे का महत्त्व भगवन नृसिंह मेहता की कथा का सुंदर चित्रण एवम भजनों के साथ बताया सभी श्रोता झूम उठे तत्पश्चात महा आरती एवम छप्पन भोग प्रसादी वितरण के साथ कथा का समापन हुआ आज विभिन्न धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संगठनों द्वारा महाराज श्री का धर्म गंगा प्रवाहित करने पर स्वागत सम्मान किया गया जिसमे नगर परिषद कार्यकारिणी,पोरवाल समाज, अ भा पोरवाल युवा संगठन, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ,श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट, शहर कॉंग्रेस कमेटी,श्री शिवम फाउंडेशन द्वारा फूलमाला, शाल श्रीफल द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया और आभार महिला मंडल अध्यक्ष किरण मंडवारिया द्वारा किया गया उपस्थित सभी श्रोताओं ने पोरवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित सफल धार्मिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की।