नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई
सांसद गुप्ता, विधायक चंद्ररसिंह सिसोदिया कि गरिमामयी उपस्थिति में, शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दी गई
सतीश शर्मा रिपोर्टर
गरोठ- सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चंद्ररसिंह सिसोदिया कि गरिमामयी उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में गरोठ नगर में शहीद चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी विभागों के काउंटर पर आमजनों जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कि गई।
इस अवसर पर एसडीएम रवीन्द्र परमार, तहसीलदार श्रीमती प्रियंका मिमरोट,सीईओ धर्मेन्द्र यादव, सीएमओ वीरेंद्र मेहता, भानपुरा सीएमओ अशफाक खान, बीईओ भगवान सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया, उपाध्यक्ष महेश मालवीय, सभापति सतीश गुजराती, धर्मेन्द्र शर्मा, अर्जुन बागरी, रवीन्द्र पुरी गोस्वामी, हरीश जोशी,दिनेश धनोतिया, उमेश भारद्वाज, किशोर मालवीय, महेश सैठिया, प्रेमनारायण टेलर, सुंदरलाल परमार,
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्यामलाल लोधा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिन्दु सोनी, राजकुमारी पंवार, गीता अग्रवाल, पुष्पा मालवीय , सुनीता कोटवाल, मधु गुप्ता, ऊषा शर्मा, भागू घड़ियां, इंदु नरवाल, कल्लो रंगरेज, मंगला कर्मरकर, मीना हाड़ा , अर्चना सोनी, लक्ष्मी माली, , आशारानी शर्मा एवं गरोठ शहर की समस्त सहायिकाए उपस्थित रही । इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग की और से स्वस्थ बालक बालिका को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।