श्री किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामउ के नेतृत्व में 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब
////////////////////////////////
सीतामउ- पुलिस अधीक्षकर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशों पर कार्यवाही करते एवं अति पुलिस अधीक्षक सुश्री हेमलता कुरील एवं उप पुलिस अधीक्षक सीतामउ सुश्री निकिता सिह के मार्गदर्शन तथा श्री किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना सीतामउ के नेतृत्व 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब।
20.11.2023 को सूचनाकर्ता द्वारा अपने घर ग्राम लदुना से नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना सीतामउ पर अपराध क्रमांक 786/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया बाद थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो एवं सूचनाकर्ता के रिश्तेदारों की मदद से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल एव सायबर सेल मन्दसौर की सहायता से नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया एवं अपहरण करने वाले आरोपी महेश पिता भैरुलाल माली निवासी लदुना को अहमदाबाद (गुजरात) से दस्तयाब किया जाकर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया। अपहृत बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाकर परिजनो के सुपूर्द किया गया।
सराहनीय कार्य:– निरीक्षक किशोर पाटनवाला, कार्य निरीक्षक रुपसिह बैस, प्र आर आशीष बैरागी (सायबर सेल), आरक्षक 318 जितेन्द्र जादोन, मआर 75 पुजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।