ड्राइवर यूनियन हड़ताल,सीतामऊ में लदुना चौराहे पर चक्काजाम कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
===================
सीतामऊ। मोटर व्हीकल एक्ट नए कानून को लेकर सीतामऊ क्षेत्र के सभी ड्राइवरों ने रेली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गाय जिसमे अगर बस या ट्रक ट्राले से सयोगवंश एक्सीडेंट हो जाता हे तो घंटना स्थल पर ही रूखकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाए ऐसी स्तिथि में अगर ड्राइवर मौके पर रखता हे तो मौके पर भीड़ ये नही देखती हे की गलती किसकी हे ऐसी परी स्तिथि में मोजूद भीड़ ड्राइवर के ऊपर आक्रामक हमला भी कर सकती हे जिससे ड्राइवर की जान भी जा सकती हे जबकि ड्राइवर जान बूझकर कभी भी एक्सीडेंट नही करता है वो भी रोड़ पर आ जाए तो उसको भी बचाने की पूरी कोशिश करता है वही सरकार ने जो मोटर व्हीकल एक्ट में जो संशोधन किया हे उसमे एक्सीडेंट करने पर 10 साल की सजा एवं 7 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया जायेगा परिचालन के द्वारा उक्त प्रावधान परिचालन के विरुद्ध होकर नीति पूर्ण नही है इसलिए प्रावधान को वापस लिया जाए प्रावधान कानून के विरोध में समस्त ड्राइवर संघ द्वारा 01 जनवरी 24 को स्ट्रिंग छोड़ो आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा कानून को वापस नहीं लिया जाने की स्तिथि में ड्राइवर संघ के द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी ज्ञापन के अवसर सीतामऊ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ड्राइवर उपस्थित थे।
सीतामऊ एसडीओपी निकितासिंह पहुंची सुवासरा रोड पटेल श्री के पास चक्का जाम के स्थल पर लगातार वाहन चालकों को समझाइए दी। चालकों का कहना है कि जहां तक मंत्री हरदीप सिंह डंग जाकर आश्वासन नहीं दे देते वा तक नहीं हटेंगे ।
ड्राइवर यूनियन हड़ताल का असर दुग्ध संघ पर भी पड़ा, सांची दूध संघ के ड्राइवर भी हड़ताल पर, ड्राइवरो की हड़ताल के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत दिनांक 01/01/24 शाम पाली से आगामी आदेश तक सभी साँची दुग्ध समितियों का दुग्ध संकलन बंद रखा जाता हैं ।
ये आदेश हुआ जारी , ड्राइवरों ने दिया ज्ञापन
सीतामऊ में लदुना चौराहे पर ड्राइवर यूनियन द्वारा भारत सरकार के नए कानून 10 साल सजा और 7लाख रुपए तक के जुर्माने का विरोध करते हुए आज सभी बस ट्रक और छोटे वाहनों को बंद कर हड़ताल की गई। इस दौरान ड्राइवर यूनियन ने लदुना चौराहे पर चक्काजाम कर सीतामऊ नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।