गरोठ पुलिस तस्करी करते दो आरोपीयो को धर दबोचा, 72 किलोग्राम डोडाचुरा व पिकअप वाहन जप्त की

/////////////////////////////
गरोठ – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील, एवं एस.डी.ओ.पी. गरोठ श्री राजाराम धाकड, मार्गदर्शन में निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय पिकअप वाहन के जप्त किया गया । 01.01.2024 को मुखबीर सुचना पर गरोठ खड़ावदा रोड़ ग्राम बावड़ीखेड़ा के पास तालाब की पुलिया के पास से पिकअप वाहन क्र MP06-GA-3124 में चार प्लास्टीक के काले रंग के कट्टो में कुल 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा आरोपीगण जीवन पिता बालाराम धाकड़ उम्र 22 साल निवासी बरखेड़ा गंगासा व महेश उर्फ लालाराम पिता रामचन्द्र जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा गंगासा से जप्त कर गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम: (1) जीवन पिता बालाराम धाकड़ उम्र 22 साल निवासी बरखेड़ा गंगासा
(2) महेश उर्फ लालाराम पिता रामचन्द्र जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा गंगासा
जप्त मश्रुका :- 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 144000 रुपये व पिकअप वाहन क्र MP06-GA-
3124 किमती 5 लाख रुपये
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिंह अलावा, उनि जया भारद्वाज, सउनि बलवानसिंह देवड़ा, आर रिंकु सिंह, आर पंकेश कुमावत, आर मुख्तयार गुर्जर, आर निलेश चोधरी, आर बाबुलाल अहीर, आर पवन सागीत्रा, आर संजय देंतवार, आर रामकरण गुर्जर, आर सुनिल प्रजापत, का सराहनीय योगदान रहा।