चार स्टेशनों के स्टाल पर लोकल उत्पाद बिक्री में बढ़ोत्तरी
कोटा। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में “एक स्टेशन एक उत्पाद“ योजना का विस्तार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किये गए है। इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटा मंडल के 11 स्टेशनों कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, रामगंजमण्डी, हिण्डौन सिटी, भरतपुर, बयाना, भवानीमण्डी, झालावाड़ सिटी, डकनिया तलाव एवं सोगरिया पर एक स्टेशन एक उत्पाद के एनआईडी डिजाइन के अनुरूप स्टॉल स्थापित किये गए हैं। इनमें कोटा, बारां, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर ( 04 स्टॉलों ) पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। कोटा में कोटा डोरिया साड़ी की प्रतिदिन औसतन बिक्री 5,640 रूपये, बारां में मागरोल हैडलूम की प्रतिदिन औसतन बिक्री 7,35 रूपये, गंगापुर सिटी में खीर मोहन मिठाई की प्रतिदिन औसतन बिक्री 3,000 रूपये एवं सवाई माधोपुर में हैंडीकाफ्ट टाईगर की प्रतिदिन औसतन बिक्री 7,35 रूपये है।
इसके अतिरिक्त 10 स्टेशनों सवाई माधोपुर प्लेटफार्म संख्या 02, श्री महावीर जी, बयाना, सुमेरगंज मंडी इन्दरगढ, लाखेरी, बून्दी, छाबरा गुगोर, विक्रमगढ़ आलोट, सुवासरा एवं शामगढ़ में एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत स्टाल स्थापित करने का प्रस्तावित है।
स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना को और लाभदायक बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा इसकी स्थापना व आवंटन के नियमों में सरलता प्रदान की गयी है। ताकि वे इस योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर सकें।